टीम इंडिया के इन 2 धुरंधरों ने 15 अगस्त पर क्रिकेट करियर को कह दिया था अलविदा, आज भी वापसी कर मचा सकते हैं तहलका
Published - 15 Aug 2022, 12:34 PM

समस्त भारत देश आज यानि 15 अगस्त 2022 को आजादी के 75 साल पूरे होने के जश्न में डूबा हुआ है। हर घर में लहराता तिरंगा हर भारत वासी के दिल में जुनून और ऊर्जा का संचार कर रहा है। ठीक ऐसा ही माहौल आज से 2 साल पहले भी था, जब पूरा देश आजादी की 73वीं वर्षगांठ मना रहा था। लेकिन दिन का अंत होने तक क्रिकेट प्रेमी देश भारत को एक 2 बड़े झटके लगे जब भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के 2 अनमोल रत्नों ने हमेशा के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट से विदा लेने की घोषणा कर दी थी।
1. महेंद्र सिंह धोनी
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का ऐलान किया था। एक तरफ जहां पूरा देश आजादी महोत्सव मना रहा था, उसी शाम को भारत के सबसे चहेते खेल के सबसे बड़े खिलाड़ी एमएस धोनी ने संन्यास की घोषणा करते ही अपने सभी फैंस को मायूस कर दिया था।
हमेशा लाइम लाइट और इंटरव्यू से दूर भागने वाले माही ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा भी सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो साझा करते हुए कर दिया था। जिसके बैकग्राउंड में “मैं पल दो पल का शायर हूं…पल दो पल मेरी कहानी है…”, गाना बज रहा था और वीडियो में माही के करियर के तमाम उतार-चढ़ाव समाए हुए थे।
2. सुरेश रैना
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) और महेंद्र सिंह धोनी का याराना किसी से छुपा नहीं है। इन दोनों खिलाड़ियों ने भारतीय टीम के मिडल ऑर्डर में मोर्चा संभालते हुए कई यादगार मुकाबले जितवाए हैं। साथ ही आईपीएल में भी सुरेश और धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के 2 स्तम्भ थे।
एमएस धोनी के संन्यास की घोषणा के कुछ मिनटों के बाद ही सुरेश रैना ने भी उनका साथ देते हुए अपने इंटरनेशनल करियर को विराम देने का फैसला किया था। अपने इस निर्णय के बारे में बताते हुए रैना ने खुलासा किया था कि ये उन्होंने अचानक नहीं बल्कि पूरी योजना के साथ किया था। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने धोनी के संन्यास वाले पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा था,
"आपके साथ खेलना बहुत अच्छा था माही, गर्व के साथ मैं आपकी इस नई यात्रा में आपके साथ हूं, धन्यवाद भारत! जय हिंद।"