Hardik Pandya कप्तान बनते ही इन 5 खिलाड़ियों को T20 से करेंगे बाहर, टीम इंडिया पर बन चुके हैं बोझ

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Team India

रोहित शर्मा ने जब से टीम इंडिया (Team India) की कमान संभाली है तब से टीम क्रिकेट के सबसे छोटे और तेजतर्रार प्रारूप यानी टी20 फॉर्मेट (T20 Cricket) में तहलका मचाते हुए नजर आ रही है। उनकी अगुवाई में भारतीय बल्लेबाजों ने अपनी बल्लेबाजी शैली में भी कई बदलाव किए हैं।

वहीं गेंदबाज भी इस फॉर्मेट (T20 Cricket) में अपनी दमदार गेंदबाजी करते हुए विरोधी टीम के लिए काल साबित हो रहे हैं। जहां एक तरफ भारतीय (Team India) बल्लेबाज अब आक्रमक बल्लेबाजी का रुख अपनाते हुए दिखाई दे रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर गेंदबाज भी घातक गेंदबाजी कर रहे हैं। लेकिन टीम (Team India) में अब भी कुछ ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो अपना फ्लॉप प्रदर्शन दिखा कई मुकाबलों में टीम की हार का कारण बने हैं।

जिसके चलते अब उनके टीम (Team India) में रहने की संभावना बहुत ही कम नजर आ रहे हैं। आज इस आर्टिकल के जरिए हम टीम इंडिया (Team India) के ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जो टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) में रिप्लेस हो सकते हैं......

Team India के 5 खिलाड़ी जो T20 Cricket में हो सकते हैं रिप्लेस

भुवनेश्वर कुमार

Team India

टीम इंडिया के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार का प्रदर्शन का स्तर पिछले कुछ समय से नीचे गिर रहा है।  वह कई मुकाबलों में टीम की हार का मुख्य कारण साबित हो रहे हैं। हालांकि इसके बाद भी उन्हें कप्तान द्वारा कई मौके मिले, लेकिन वह इनका फायदा उठाने में पूरी तरह से फेल हुए।

एशिया कप 2022 के बाद से ही भुवी गेंद से कुछ खास नही कमाल कर पाए हैं। टी20 वर्ल्ड कप और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी वह अपनी गेंदबाजी का जादू दिखने में असफल हुए हैं। ऐसे में वह जल्द ही टीम में रिप्लेस हो सकते हैं। युवा गेंदबाज उमरान मलिक टीम में उनकी जगह ले सकते हैं।

रविचंद्रन अश्विन

Ravichandran Ashwin

ऑलराउंडर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने जुलाई में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में वापसी की थी। इसके बाद वह ना तो बल्ले से कुछ खास कर सके और ना ही गेंद से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने इस साल 8 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 61 रन बनाए हैं, जबकि 14 मैच में गेंदबाजी करते हुए 11 विकेट हासिल किए।

इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप 2022 के छह मुकाबले खेलते हुए उन्होंने छह ही विकेट अपने नाम दर्ज की है। इस प्रदर्शन के बाद उनका टीम इंडिया में ज्यादा समय तक अपनी जगह बरकरार रख पाना मुश्किल है। उन्हें टीम इंडिया में रवि बिश्नोई रिप्लेस कर सकते हैं।

दिनेश कार्तिक

Dinesh Karthik

आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन दिखाने के बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले दिनेश कार्तिक का भी बहुत जल्द टीम से पत्ता कट सकता है। इसकी दो अहम वजह है उनकी उम्र और उनका प्रदर्शन। दरअसल, कार्तिक को टीम में फिनिशर के तौर पर शामिल किया गया था। लेकिन वह उम्मीदों पर बिल्कुल भी खड़े नहीं उतर सके।

उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 जैसे बड़े टूर्नामेंट में महज 14 ही रन बना सके हैं। वहीं उनकी उम्र अब 37 की हो गई है, जिसके बाद यह कहा जा रहा है कि दिनेश अब टी20 क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। उनकी गैरमौजूदगी में टीम में संजू सैमसन को शामिल किया जा सकता है।

ऋषभ पंत

Rishabh Pant

बीते कई मुकाबलों में टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत फॉर्म में नजर नहीं आए हैं। वह टीम के लिए छोटी-छोटी पारी तो खेल रहे हैं लेकिन इन्हें बड़े स्कोर में तब्दील करने में नाकामयाब हो रहे हैं। अनुभव के कारण उन्हें टीम में इस समय मौका तो दिया जा रहा है पर अब टीम में उनकी जगह पर संकट के काले बादल छाए हुए दिख रहे हैं। हाल ही में हार्दिक पांड्या ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में उनसे सभी मैचों में बल्लेबाजी करवाई, लेकिन वह इस सब मैच में ही फ्लॉप हुए।

जिसके चलते उन्हें ट्रोलिंग का भी शिकार होना पड़ा। दूसरी ओर पिछले कुछ समय से युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन अपने दमदार प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। लेकिन उन्हें अब तक खुद को साबित करने का ज्यादा मौका नहीं मिल सका है। ऐसे में अब ईशान ऋषभ की जगह टीम में अपनी जगह बना सकते हैं।

रोहित शर्मा

Rohit Sharma

इस लिस्ट में सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाला नाम है रोहित शर्मा। इस बात में कोई शक नहीं है कि हिटमैन की अगुवाई में टीम इंडिया टी20 में शानदार प्रदर्शन कर रही है, पर एक खिलाड़ी के तौर पर कप्तान खुद बहुत ही बुरी तरह फ्लॉप हो रहे हैं। लंबे समय से फैंस को उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी देखने को नहीं मिल सकी है। जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित शर्मा कप्तानी छोड़ जल्द ही इस फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं।

ऐसे में उनके टीम छोड़ देने के बाद उनकी जगह पर पृथ्वी शॉ कब्जा कर सकते है। शॉ को पिछले कुछ समय से लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। हालांकि उनका बल्ला डोमेस्टिक सर्किट में विरोधी टीम पर जमकर कहर बरपा रहा है। इसलिए शॉ रोहित के जगह भारत के लिए ओपनिंग कर सकते हैं।

team india Rohit Sharma indian cricket team bhuvneshwar kumar