वनडे और T20 से जल्द संन्यास लेने वाला है भारत का ये सीनियर खिलाड़ी, अपने दम पर जिता चुका है ICC ट्रॉफी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
वनडे और T20 से जल्द संन्यास लेने वाला है भारत का ये सीनियर खिलाड़ी, अपने दम पर जिता चुका है ICC ट्रॉफी

Team India: चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर इन दिनों युवा खिलाड़ियों को टीम इंडिया में अधिक मौके दे रहे हैं. ऐसे में कुछ सीनियर खिलाड़ी वनडे और टी-20 से दूरी बना सकते हैं. इस लेख में हम बात कर रहे हैं एक ऐसे खिलाड़ी की, जिसने टीम इंडिया के लिए अब तक तीनों ही फॉर्मेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. हालांकि अब ये खिलाड़ी टी-20 और वनडे फॉर्मेट से दूरी बना सकता है. खास बात ये है कि ये ऑलराउंडर अपने दम भारत को एक आईसीसी ट्रॉफी भी जीता चुका है.

Team India से ले सकता है संन्यास

publive-image

हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra jadeja)की, जिन्होंने अब तक टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. हालांकि वे अपने वर्क लोड को मैनेज करने के लिए वनडे और टी-20 से दूरी बना सकते हैं. वहीं दूसरी ओर वे 35 साल के हो चुके हैं. ऐसे में वे बढ़ती उम्र को देखते हुए भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. उन्होंने साल 2023 में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ भी बने थे.

चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में कमाल का रहा है जड्डू का प्रदर्शन

publive-image

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में रवींद्र जडेजा ने अपने बल्ले के अलावा गेंद से भी कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने साल 2013 में खेले गए 5 मैच में 12 विकेट अपने नाम किया था. इस दौरान उन्होंने 3.75 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए थे. वहीं बल्लेबाज़ी में भी उन्होंने 80 रन बनाए थे. उनके शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया था और फाइनल में इंग्लैंड को हरा कर पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया था.

ये खिलाड़ी ले सकता है जगह

publive-image

सबसे बड़ा सवाल ये पैदा हो रहा है कि रवींद्र जडेजा के संन्यास के बाद टीम इंडिया में कौन खिलाड़ी उनकी जगह लेगा? हालांकि टीम में उनकी जगह अक्षर पटेल को मौका दिया जा सकता है. वे भी जडेजा की तरह ही लेफ्ट आर्म फिरकी गेंदबाज़ी करते हैं और ज़रूरत पड़ने पर टीम के लिए बल्लेबाज़ी भी करते हैं. ऐसे में जडेजा की जगह अक्षर ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल कर इस खिलाड़ी को फेंका बाहर, अब खा रहा है दर-बदर की ठोक

ये भी पढ़ें: दिनेश कार्तिक की अचानक चमकी किस्मत, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में हुए शामिल

team india ravindra jadeja