Team India : टीम इंडिया इस समय अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेल रही है। इसी बीच एक गेंदबाज ने भारतीय टीम में एंट्री के लिए चयनकर्ताओं के सामने अपनी दावेदारी पेश की है। खास बात यह है कि इस खिलाड़ी ने भारत के लिए आखिरी मैच 3 साल पहले खेला था। लेकिन अब दलीप ट्रॉफी में तूफानी प्रदर्शन करके टीम इंडिया के दरवाजे पर फिर से दस्तक दे रहा है। कौन है यह गेंदबाज, आइए आपको बताते हैं
इस गेंदबाज की Team India में एंट्री तय!
बता दें कि दलीप ट्रॉफी के पांचवें मैच में इंडिया डी और इंडिया बी आमने-सामने हैं। इस मैच में इंडिया बी पहले गेंदबाजी कर रही है, जहां धाकड़ गेंदबाज राहुल चाहर का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। उन्होंने इस मैच में अपना तूफानी खेल दिखाकर सभी को प्रभावित किया है।
आपको बता दें कि दिन का खेल खत्म होने तक उन्होंने 13 ओवर फेंके थे, जिसमें उन्होंने 2 मेडन ओवर भी फेंके। इसके साथ ही उन्होंने 51 रन देकर 3 विकेट लिए। राहुल का यह प्रदर्शन ऐसे समय देखने को मिल रहा है, जब टीम इंडिया (Team India ) भारत दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है।
राहुल चाहर ने 3 विकेट लिए
आपको बता दें कि टीम इंडिया (Team India ) को बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट और न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट घरेलू मैदान पर खेलने हैं। ऐसे में स्पिन गेंदबाजों को भारत में होने से ज्यादा फायदा होने वाला है। क्योंकि भारतीय पिचों पर तेज गेंदबाजों के मुकाबले स्पिन खिलाड़ियों को ज्यादा फायदा होता है।
ऐसे में राहुल का स्पिन प्रदर्शन दुलीप ट्रॉफी में गेंदबाजों का ध्यान जरूर खींचेगा, जिसके चलते उन्हें फिर से भारत के लिए एंट्री मिल सकती है। जानकारी के लिए बता दें कि राहुल चाहर पहले ही भारत के लिए डेब्यू कर चुके हैं। उन्होंने साल 2021 में कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया था।
तीन साल पहले भारत के लिए खेला था मैच
डेब्यू मैच के बाद से चाहर ने भारतीय टीम (Team India ) के लिए छह टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने छह पारियों में 23.9 की औसत से सात विकेट लिए हैं। टी20 क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 15 रन देकर तीन विकेट है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा चाहर ने भारतीय टीम के लिए एक वनडे मैच भी खेला है।
उन्होंने साल 2021 में कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू करते हुए सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए थे। इतना ही नहीं, वे 2021 टी20 वर्ल्ड कप में भी भारत के लिए खेले थे। उन्हें नामीबिया के खिलाफ मैच में मौका दिया गया था। लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा था, जिसके बाद उन्हें भारतीय टीम में नहीं चुना गया।