टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज ने देश से की गद्दारी, एशिया कप से पहले भारत छोड़ इस विदेशी टीम में हुआ शामिल

author-image
Nishant Kumar
New Update
Team India के ओपनर बल्लेबाज ने देश से की गद्दारी, एशिया कप से पहले भारत छोड़ इस विदेशी टीम में हुआ शामिल

Team India : भारत में कई ऐसे खिलाड़ी रहे जिनका सपना टीम इंडिया में खेलना था। हालांकि कुछ ही खिलाड़ी इस मुकाम तक पहुंच पाए हैं, वही कुछ घरेलू क्रिकेट तक ही सीमित रह गए। लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी थे जो टीम इंडिया (Team India) में आए लेकिन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने के कारण अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए। उन्हीं खिलाड़ियों में से एक ने अब शानदार पारी खेली है। खास बात ये है कि इस खिलाड़ी ने ये पारी विदेशी धरती पर खेली है। आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी...

Team India से बाहर चले पृथ्वी शॉ ने खेली तूफानी पारी

Prithvi Shaw Prithvi Shaw

दरसअल जिस खिलाड़ी की यहां बात हो रही है वो कोई नहीं बल्कि पृथ्वी शॉ है। मालूम हो टीम इंडिया (Team India') के भविष्य के सुपरस्टार माने जाने वाले पृथ्वी शॉ इन दिनों उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। 2018 में भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले पृथ्वी को उसी साल भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने का मौका मिला।

उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही शतक लगा डाला। इसके बाद उनको भविष्य का शानदार ओपनर बल्लेबाज माना जाने लगा। लेकिन इसके बाद पृथ्वी का करियर ग्राफ बढ़ने की बजाय धीरे-धीरे नीचे गिरने लगा। फिर धीरे धीरे टीम इंडिया में उनके लिए दरवाजे बंद होने लगे।

शॉ ने धमाकेदार अर्धशतक जड़ा

टीम इंडिया से मिला धोखा तो विदेश पहुंचे Prithvi Shaw, इंग्लैंड की धरती पर विस्फोटक बल्लेबाजी से मचाया कोहराम Prithvi Shaw

हाल ही में सपन्न हुए आईपीएल 2023 में पृथ्वी शॉ का बल्ला कोई शोर नहीं मचा सका। ऐसे में भारतीय टीम (Team India') में वापसी के लिए तरह-तरह की कवायद कर रहे पृथ्वी शॉ ने काउंटी क्रिकेट (काउंटी स्टिंट) का रुख किया और वहां शानदार पारी खेली। वह वनडे कप में इंग्लैंड की काउंटी टीम नॉर्थम्पटनशायर के लिए खेल रहे हैं। अपने पहले ही मैच में धूम मचाने वाले पृथ्वी ने धमाकेदार अर्धशतक जड़ा। उन्होंने सलामी बल्लेबाज के रूप में शानदार पारी खेली है।

पृथ्वी शॉ ने बनाय 39 गेंदों में 65 रन

Prithvi Shaw Prithvi Shaw

ग्लॉस्टरशायर के खिलाफ खेले गए वनडे मैच की पहली में सालमी बल्लेबाज के रूप में पृथ्वी शॉ ने तूफानी की। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से टीम के लिए अच्छी नींव रखी। इस मैच में शॉ ने 39 गेंदों पर 65 रन की पारी खेली। उनकी पारी में सात चौके और तीन छक्के शामिल रहे। उन्होंने हसन आजाद के साथ पारी की शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी की।

इस मैच में दूसरे सलामी बल्लेबाज रहे आज़ाद ने 130 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 113 रन बनाए। हालांकि इन दोनों के अलावा टीम (Team India') के किसी भी अन्य बल्लेबाज ने दावे के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया। इस तरह पहले बल्लेबाजी करने वाली नॉर्थम्पटनशायर टीम ने 305 रन बटोरे।

पृथ्वी शॉ ने Team India के लिए इस दिन खेला था आखिरी मैच

गौरतलब हो कि टीम इंडिया (Team India') के लिए शॉ ने आखिरी बार 2021 में मैच खेला था। इसके बाद से वह टीम से गायब है। हालाकि इस साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेली थी। इसमें पृथ्वी शॉ को भी टीम में चुना गया। लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला। इसके अलावा मालूम हो कि भारत को इस साल सितंबर में होने वाले एशियाई खेलों में हिस्सा लेना है। इसके लिए टीम की घोषणा कर दी गई है। लेकिन इस इवेंट के स्क्वाड में भी खिलाड़ी का चयन नहीं किया गया।

ये भी पढ़ें: ‘बहुत दुख हो रहा है..’, वेस्टइंडीज के खिलाफ शुभमन गिल को नहीं है सीरीज जीत की खुशी, मैन ऑफ द मैच बनने पर दे डाला ऐसा बयान 

Prithvi Shaw team india