ये हैं भारत के 3 सबसे बदनसीब खिलाड़ी, जो अपने पूरे करियर में नहीं खेल पाए वर्ल्ड कप, एक ने 16 साल की देश की सेवा

author-image
Rubin Ahmad
New Update
ये हैं भारत के 3 सबसे बदनसीब खिलाड़ी, जो अपने पूरे करियर में नहीं खेल पाए वर्ल्ड कप, एक ने 16 साल की देश की सेवा

टीम इंडिया (Team India) के लिए वर्ल्ड कप खेलना हर भारतीय क्रिकेटर का सपना होता है. वह एक दिन पूरी दुनिया के सामने अपने देश गौरव बढ़ाए. लेकिन, ऐसे चंद किस्मत वाली खिलाड़ी ही होते हैं जिन्हें विश्व कप के मंच पर मैन इन ब्लू का हिस्सा बनने का मौका मिला. हम आपको  इस लेख में 3 ऐसे अनलकी इंडियन क्रिकेटर के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपने प्रदर्शन का लोहा मनवाया. लेकिन, वर्ल्ड कप खेलना का सपना सिर्फ सपना ही बनकर रह गया. आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं उन 3 बदनसीब खिलाड़ियों के बारे में...

1. वीवीएस लक्ष्मण

publive-image vvs laxman

वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज खिलाड़ियों में एक है. जिन्होंने भारत के लिए 100 से अधिक टेस्ट मैच खेले हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 267 मैचों में लिया हिस्सा. उसके बावजूद वर्ल्ड कप में खेल पाने का सपना पूरा नहीं हो सका.

बता दें कि  लक्ष्मण ने साल 1996 में भारते के लिए डेब्यू किया और साल 2012 में अपना आखिरी मैच खेला. इस दौरान 16 साल के करियर में उन्हें कभी विश्व कप का हिस्सा बनने का गौरव प्राप्त नहीं हुआ. इस लिहाज से वीवीएस लक्ष्मण को अनलकी प्लेयर कहा जाए तो कुछ बुरा नहीं होगा,

2. ईशांत शर्मा

publive-image Ishant Sharma

ईशांत शर्मा लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हैं. उन्हें लगातार चयनकर्ताओं द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा हैं. ईशांत ने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला साल 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. जबकि 2012 से टी20 और वनडे में साल 2016 से मैन इन ब्लू का हिस्सा नहीं है.

मानो उनका करियर अब आखिरी पड़ाव से गुजर रहा है, वह कभी इंटरनेशनल क्रिकेट से बिदा ले सकते हैं. लेकिन, ईशांत शर्मा की एक ख्वाहिश हमेशा अधूरी रह जाएगी कि वह कभी विश्व कप का हिस्सा नहीं बन सकें. उन्हें हमेशा इस बात ताउम्र मलाल ही रहेगा. बता दें कि ईशान ने भारत के लिए 105 टेस्ट खेले हैं. जिसमें 311 विकेट लिए हैं. जबकि वनडे मे115 और टी20 8 विकेट चटकाए हैं.

3. प्रवीण कुमार

publive-image Peraveen kumar

इस लिस्ट में आखिरी नाम मेरठ के प्रवीण कुमार का है. जिनके पास अधिक ऱफ्तार नहीं थी. लेकिन उनकी स्विंग गेंदबाजी बड़े से बड़े बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल देती थी. प्रवीण कुमार गेंद को हवा में स्विंग कराने में माहिर है. ये उनकी गेंदबाजी की सबसे बड़ी ताकत है.

लेकिन, उन्होंने साल 2013 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी. प्रवीण कुमार करीब 13 साल के करियर में कभी विश्व कप का हिस्सा नहीं बन सके. बता दें कि प्रवीण  भारत के लिए 6 टेस्ट, 68 वनडे और 10 टी20 मैच ही खेल सकें. उन्होंने क्रमानुसार 27, 77 और 8 विकेट ही ले सकें.

यह भी पढ़ेVIDEO: मुंबई इंडियंस के इस गेंदबाज ने रणजी में मचाई तबाही, 4 गेंदों पर 4 विकेट लेकर बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

indian cricket team ishant sharma vvs laxman World Cup