VIDEO: नेट प्रैक्टिस में 'किंग कोहली' का दिखा विराट अवतार, रोहित शर्मा के साथ मिलकर अपने ही गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां
Published - 26 Aug 2022, 06:07 AM

Table of Contents
एशिया कप 2022 के शुरू होने में अब एक दिन बचा है। 27 अगस्त से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनने वाली सभी टीमें यूएई पहुंच चुकी हैं और अपनी तैयारी शुरू कर दी है। वहीं टीम इंडिया (Team India) वीवीएस लक्ष्मण के नेतृत्व में ट्रेनिंग सेशन के दौरान जमकर पसीना बहाती नजर आ रही है। इस दौरान भारतीय दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली सभी को नेट्स में लंबा समय बिताते देखा गया। इनके प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो खुद भारतीय बोर्ड ने शेयर किया है।
Team India के स्टार खिलाड़ी ने जमकर किया अभ्यास
दरअसल, बीसीसीआई द्वारा बुधवार यानी 25 अगस्त को उनके सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया था। यह वीडियो भारतीय स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा के नेट्स प्रैक्टिस सेशन का था, जिसमें वह दमदार अंदाज में बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं। अपने अभ्यास सत्र के दौरान विराट और रोहित दोनों ही शानदार फॉर्म में दिखाई दिए।
दुबई के मैदान में अभ्यास सत्र के दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने रविंद्र जडेजा और आर अश्विन की गेंदों पर काफी चौके और छक्के लगाए। उनके अभ्यास सत्र को देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि विराट अब अपनी पुरानी लय में लौट आएंगे।
🔊 Sound 🔛#TeamIndia captain @ImRo45 & @imVkohli get into the groove ahead of the first clash against Pakistan.#AsiaCup2022 | #AsiaCup pic.twitter.com/GNd8imnmM3
— BCCI (@BCCI) August 25, 2022
Team India के कप्तान ने भी दिखाया अपना आक्रामक अंदाज
विराट कोहली जहां छक्के-चौके जड़ते हुए नजर आ रहे हैं, वहीं टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी अपनी आक्रामक बल्लेबाजी का नजराना पेश करने से नहीं चूके। टीम के कप्तान भी नेट प्रैक्टिस करते हुए नजर आए। वह अश्विन से लेकर जडेजा तक सभी गेंदबाजों के खिलाफ नेट्स में आक्रामक रुख अपनाते हुए दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उनकी प्रैक्टिस के इस वीडियो में आक्रामकता साफ देखी जा सकती है।
इस दिन खेलेगी Team India अपना पहला मुकाबला
एशिया कप 2022 की शुरुआत 27 अगस्त को श्रीलंका और अफगानिस्तान की भिड़ंत के साथ होगी। इसके बाद टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले में सबकी निगाहें विराट कोहली पर ही टिकी हुई होंगी। फैंस को यही उम्मीद होगी कि वह अब अपनी फॉर्म में वापसी कर लें और अपना पुराना विस्फोटक रूप दिखाएं। वहीं अब इस मैच से पहले उनके अभ्यास सत्र का वीडियो देखकर फैंस की ये उम्मीद और भी मजबूत हो गई है।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर