1 मैच खिलाकर रोहित-विराट ने कर किया था Team India से बाहर, अब उसी बल्लेबाज ने रणजी में मचाया हाहाकार, ठोका तूफानी शतक
1 मैच खिलाकर रोहित-विराट ने कर किया था Team India से बाहर, अब उसी बल्लेबाज ने रणजी में मचाया हाहाकार, ठोका तूफानी शतक

Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज जारी है, जिसमें दोनों टीमों के बल्लेबाजों का दमदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। 25 जनवरी से हैदरबाद के मैदान पर भारत और इंग्लैंड पहला मुकाबला खेल रही है। वहीं, रणजी ट्रॉफी 2024 में भी भारतीय खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों को प्रभावित किया है। इस बीच टीम इंडिया (Team India) के लिए एक वनडे मैच खेलने वाले बल्लेबाज ने अपने बल्ले से धमाल मचा दिया है। 

Team India के इस खिलाड़ी ने बल्ले से मचाई तबाही 

Ranji Trophy

रणजी ट्रॉफी 2024 में मुंबई और उत्तर प्रदेश के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें आमने सामने हैं। टॉस जीतकर उत्तर प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी के लिए मुंबई को न्योता दिया, जिसके बाद टीम 198 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में उत्तर प्रदेश के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की।

इसी बीच कप्तान नीतीश राणा ने गेंदबाजों की कुटाई कर शतक जड़ा। निचले क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए आए टीम इंडिया (Team India) और उत्तर प्रदेश के इस बल्लेबाज ने न्यूज़ लिखे जाने तक 105 गेंदों में 100 रन बना लिए हैं। इसमें उन्होंने 11 चौके और पांच छक्के जमाए।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Team India में नहीं कर पा रहे हैं वापसी 

Team India

गौरतलब है कि नीतीश राणा की इस शतकीय पारी की मदद से उत्तर प्रदेश की टीम 250 रन का आंकड़ा पार कर पाई। नीतीश राणा ने भारत के लिए साल 2021 में डेब्यू किया था। लेकिन उन्हें अब तक अपनी काबिलियत साबित करने के पर्याप्त मौके नहीं मिल सके हैं। ऐसे में उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट का रुख किया और उन्होंने दमदार प्रदर्शन कर टीम में वापसी का दावा पेश किया।

इसके बावजूद भारतीय चयनकर्ता नीतीश राणा को लगातार नज़रअंदाज़ कर रहे हैं। उन्होंने एक वनडे में सात रन और टी20 इंटरनेशनल में 15 रन बनाए हैं। वहीं, बात की जाए घरेलू क्रिकेट की तो 46 फर्स्ट क्लास मैच में वह 2587 रन बना सके हैं। 76 लिस्ट ए मैच में उनके नाम 2264 रन दर्ज हैं। टी20 के 182 मुकाबले खेलते हुए 4478 रन जड़े हैं।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू