टीम इंडिया से की गद्दारी! अब अमेरिका खेलने पहुंचा ये भारतीय क्रिकेटर, पहले ही मैच में 13 गेंदों में 64 रन ठोक मचाया कोहराम

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Team India Player milind kumar hits 64 Runs in 13 Balls in us masters t10 league 2023

Team India: मेजर लीग क्रिकेट की सफलता के बाद अमेरिका में यूएस मास्टर्स टी 10 लीग (US Masters T10 League) खेली जा रही है. इस टी 10 लीग में कई पूर्व भारतीय क्रिकेटर के साथ साथ पाकिस्तान, श्रीलंका सहित दुनियाभर के दिग्गज क्रिकेटर खेल रहे हैं. बड़े क्रिकेटरों के शामिल होने से इस लीग का रोमांच क्रिकेट फैंस के सर चढ़कर बोल रहा है. इसकी वजह है इस लीग में फैंस को मिल रहा चौकों और छक्कों का तड़का. ऐसी ही एक विस्फोटक पारी टीम इंडिया (Team India) के क्रिकेटर ने खेली. जिसके लिए उनकी जमकर तारीफ हो रही है.

13 गेंदों पर 64 रन ठोक Team India के बल्लेबाज ने मचाया कोहराम

Milind Kumar Milind Kumar

पूर्व क्रिकेटर (Indian Cricketer) मिलिंद कुमार (Milind Kumar) यूएस मास्टर्स टी 10 लीग में कैलिफॉर्निया नाइट्स की तरफ से खेल रहे हैं. टेक्सास चार्जर्स के खिलाफ हुए मैच में उन्होंने महज 28 गेंदों में 76 रनों की धुआंधार पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 6 छक्के और 7 चौके लगाए. इस पारी 76 रन में 64 रन को उन्होंने 13 गेंदों पर ही बना लिए. उनकी इस पारी की मदद से कैलिफॉर्निया नाइट्स ने 1 विकेट पर 158 रन बनाए और टेक्सास चार्जर्स को 110 पर रोक कर मैच 48 रन से जीता.

Team India की तरफ ओर से खेलने का करता रहा इंतजार

Milind Kumar Milind Kumar

32 साल के मिलिंद कुमार का नाम घरेलू क्रिकेट में जाना पहचाना है. लेकिन वे राष्ट्रीय स्तर पर कभी भी अपना नाम नहीं बना पाए. एक ऑलराउंडर के रुप में खेलने वाले मिलिंद कुमार IPL में दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ जुड़े थे लेकिन उन्हें मौके नहीं मिले. साथ ही वले कभी भी भारतीय टीम के लिए भी चयनित नहीं हो पाए हैं. यही वजह है कि वे अब विदेशी लीग में खेल रहे हैं.

मिलिंद कुमार का करियर

Milind Kumar Milind Kumar

टीम इंडिया (Team India) से भले ही मिलिंद कुमार को खेलने का मौका ना मिला हो लेकिन, घरेलू क्रिकेट में उन्होंने जरूर अपनी प्रतिभा की छाप छोड़ी. घरेलू क्रिकेट में दिल्ली और सिक्कम की तरफ से खेल चुके मिलिंद कुमार (Milind Kumar) ने 46 प्रथम श्रेणी मैचों में 9 शतक लगाते हुए 2988 रन बनाए हैं तथा 33 विकेट लिए हैं. 65 लिस्ट ए मैचों में 1 शतक लगाते हुए 2023 रन बनाए हैं और 12 विकेट लिए हैं तथा 58 टी 20 मैचों में 1176 रन बनाने के साथ साथ 5 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें- ईशान किशन या केएल राहुल, कौन होना चाहिए एशिया कप 2023 में भारत का विकेटकीपर, सौरव गांगुली ने दिया जवाब

team india California Knights US Masters T10 League 2023 Milind Kumar