बड़ी खबर: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बीच फैंस को लगा तगड़ा झटका, इस भारतीय खिलाड़ी को दिया गया ज़हर, एक्शन में आई पुलिस

Published - 31 Jan 2024, 07:42 AM

team-india-player-mayank-agarwal-was-given-poisonous-substance-in-the-plane

Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ हो चुका है. अब तक खेले गए पहले मैच में भारतीय टीम को कई बड़े झटके लगे हैं. अनुभवी खिलाड़ी केएल राहुल और रवींद्र जडेजा टीम से चोट के कारण बाहर हो गए हैं. वहीं दूसरी ओर बीसीसीआई द्वारा रणजी ट्रॉफी 2024 का आगाज़ हो चुका है, जिसमें 25 से 29 जनवरी के बीच कर्णाटक और त्रिपुरा के बीच मुकाबला खेला गया. हालांकि इस मुकाबले के बाद जब कर्णाटक की टीम त्रिपुरा से रवाना हो रही थी, तब टीम इंडिया के एक खिलाड़ी को ज़हरीला पदार्थ दिया गया.

Team India के इस खिलाड़ी को दिया गया जहरीला पदार्थ

दरअसल कर्णाटक रणजी ट्रॉफी में अपना मैच त्रिपुरा के खिलाफ खेल रही थी. मैच के बाद कर्णाटक क्रिकेट टीम दिल्ली के लिए लौट रही थे. इस दौरान कर्णाटक के कप्तान और भारतीय खिलाड़ी मयंक अग्रवाल इंडिगो फ्लाइट 6E 5177 में उनकी सीट पर पानी जैसा पेय पदार्थ रखा गया था. मयंक ने जब इसे पिया. उनके मुंह में जलन और होट में सूजन हुई, जिसके बाद उन्हें अगरतल्ला के अस्पताल में भर्ती कराया गया.

मयंक अग्रवाल ने दर्ज कराई शिकायत

मयंक अग्रवाल के मैनेजर ने इस मामले को लेकर पुलिस शिकायत दर्ज कराई है. इस दौरान उनके मैनेजर ने कहा कि “जब मयंक प्‍लेन में बैठे थे तो उनके सामने एक पाउच रखा था. उन्‍होंने थोड़ा बहुत इसमें से पीया, लेकिन अचानक ही उन्‍हें मुंह में जलन होने लगी और अचानक वो बात नहीं कर पा रहे थे"

जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. अग्रवाल ने इस घटना को संज्ञान में लेने के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

एसोसिएशन ने भी दी सफाई

Mayank Agarwal
इस मामले पर कर्णाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ने मयंक की तबियत को लेकर पीटीआई से कहा है कि ''मयंक अग्रवाल किसी प्रकार के खतरे में नहीं हैं. अगरतला के अस्‍पताल में वह निगरानी में हैं और डॉक्‍टर्स से अपडेट मिलने के बाद बेंगलौर रवाना हो जाएंगे. फिलहाल वो 2 फरवरी से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी मैच में नहीं खेलेंगे. मगर इसके अलावा किसी अफवाह में सच्‍चाई नहीं है. वो बेहतर हैं और हम डॉक्‍टर्स व अन्‍य राज्‍य अधिकारियों के संपर्क में हैं। ''

ये भी पढ़ें: शिखर धवन का जीवन परिचय, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ दिलचस्प जानकारियां

ये भी पढ़ें: जब तक भारत के लिए खेलेंगे ये 3 खिलाड़ी, तब-तब भारत को मिलेगी शर्मनाक हार, टीम इंडिया को लगा रहे पनौती

Tagged:

team india Ind vs Eng Ranji Trophy 2023-24 MAYANK AGARWAL