बड़ी खबर: पानी समझकर एसिड पी गया टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, गंभीर हालत में हुआ अस्पताल में भर्ती, अब सामने आया बड़ा अपडेट

Published - 31 Jan 2024, 08:58 AM

बड़ी खबर: पानी समझकर एसिड पी गया टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, गंभीर हालत में हुआ अस्पताल में भर्ती, अब स...

Team India: जहां एक तरफ भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज़ खेली जा रही है, तो वहीं दूसरी ओर देश में रणजी ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है. अब तक इस मुकाबले में कई राउंड खेले जा चुके हैं. 26 से 29 नवंबर के बीच कर्णाटक और त्रिपुरा के बीच मुकाबला खेल गया. इस मैच के बाद टीम इंडिया (Team India) के एक खिलाड़ी पर मुसिबतों का पहाड़ टूट गया. इस खिलाड़ी ने एसिड पी ली, जिसकी वजह से आनन फानन में इस खिलाड़ी को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

पानी समझ कर पीए गए एसिड

टीम इंडिया और कर्णाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal)रणजी मैच खेल कर अगरतला से लौट रहे थे. इस दौरान उन्होंने फ्लाइट की सीट पर रखी एसीड पाउच को पानी समझ कर पी लिया, जिसके बाद उनके मुंह में जलन होने लगी और होठ में सूजन आ गई बाद में उन्हें आन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में डॉक्टर की टीम उनके उपर लगातार नज़र बनाए हुए है औj उनका उपचार किया जा रहा है. मेडिकल टीम के मुताबिक मयंक खकरे से बाहर है और वे बेहतर भी हैं.

पुलिस ने दर्ज की शिकायत

इस घटना के बाद मयंक अग्रवाल ने अपने मैनेजर के माध्यम से पुलिस शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मयंक ने फ्लाइट में कई बार उलटी की, जिसके बाद उन्हें आनन फानन से अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया था. इस विषय पर कर्णाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि

"मयंक किसी भी तरह के खतरे में नहीं हैं. वह फिलहाल अगरतला के एक अस्पताल में निगरानी में है और डॉक्टरों से अपडेट मिलने के बाद हम उन्हें वापस बेंगलुरु ले जाएंगे".

कर्णाटक ने जीता मुकाबला

Mayank Yadav

इस मैच में मयंक अग्रवाल की अगुवाई वाली कर्णाटक ने पहली पारी में 241 रन बनाए थे, जिसके जवाब में त्रिपुरा 200 रन बना सकी, वहीं अपनी दूसरी पारी में कर्णाटक ने 151 रन बनाए थे, जिसके जवाब में त्रिपुरा ने 163 रन बनाए और कर्णाटक ने मुकाबला 29 रनों से अपने नाम किया. मयंक ने पहली पारी में 51 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 17 रन बनाए थे.

ये भी पढ़ें: शिखर धवन का जीवन परिचय, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ दिलचस्प जानकारियां

ये भी पढ़ें: जब तक भारत के लिए खेलेंगे ये 3 खिलाड़ी, तब-तब भारत को मिलेगी शर्मनाक हार, टीम इंडिया को लगा रहे पनौती

Tagged:

team india Ind vs Eng MAYANK AGARWAL