भारतीय दिग्गज ने अचानक संन्यास से लिया यू-टर्न, पहले टीम इंडिया से लिया रिटायरमेंट, अब फिर की वापसी

Published - 08 Aug 2023, 09:18 AM

team india player manoj tiwary set for come back after 5 days of retirement from cricket

Team India: ये विश्व कप का साल है और टीम इंडिया के सभी क्रिकेटर 2011 के बाद एक बार फिर से विश्व चैंपियन बनने के लिए तैयारियों में जुट गए हैं. इसी बीच 3 अगस्त को एक दिग्गज बल्लेबाज ने क्रिकेट से संन्यास लेकर तहलका मचा दिया था. भारतीय क्रिकेट फैंस ये सोचकर अभी हैरान ही हो रहे थे कि संन्यास क्यों हुआ इसी बीच 8 अगस्त को खबर आई की संन्यास लेने वाला खिलाड़ी एक बार फिर से क्रिकेट में वापसी कर रहा है. आईए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी?

5 दिन बाद संन्यास से वापसी

Manoj Tiwary
Manoj Tiwary

हम बात कर रहे हैं भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के लिए खेल चुके और बंगाल क्रिकेट टीम के कप्तान रहे दिग्गज बल्लेबाज मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) की. मनोज तिवारी ने 3 अगस्त को अचानक हर तरह की क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया था. लेकिन 8 अगस्त को आई खबरों को मुताबिक वे संन्यास के बाद वापसी कर रहे हैं. इसका ऐलान 8 अगस्त की शाम को प्रेस कांफ्रेस के माध्यम से होगा.

आखिर अचानक संन्यास के बाद वापसी क्यों?

Manoj Tiwary
Manoj Tiwary

37 साल के मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) की संन्यास के बाद वापसी में सबसे बड़ा रोल निभाया है बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष स्नेहाशिष गांगुली ने. स्नेहाशिष ने मनोज तिवारी को संन्यास से वापस आने के लिए तैयार किया है. रिपोर्टों के मुताबिक स्नेहाशिष ने मनोज से कहा है कि उनके बिना बंगाल की टीम कमजोर हो जाएगी इसलिए वे खेलना जारी रखें. अध्यक्ष की सलाह को मनोज तिवारी टाल नहीं सके और वापसी की हामी भर दी.

खास उपलब्धि से 92 रन दूर

Manoj Tiwary
Manoj Tiwary

मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) बंगाल क्रिकेट में पिछले एक दशक से बड़ा नाम रहे हैं और अबतक 141 प्रथम श्रेणी मैचों में 29 शतक और 45 अर्धशतक की बदौलत 9908 रन बना चुके हैं. उनका टॉप स्कोर नाबाद 303 रन है. 10,000 रन की उपलब्धि से वे मात्र 92 रन दूर हैं और संन्यास से वापसी के बाद वे इस खास रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं.

बता दें कि मनोज तिवारी की कप्तानी में बंगाल ने पिछले रणजी ट्रॉफी का फाइनल खेला था. मनोज तिवारी टीम इंडिया (Team India) के लिए भी 12 वनडे और 3 टी 20 खेल चुके हैं. वनडे में उनके नाम एक शतक भी है.

ये भी पढ़ें- ‘भारत तो नहीं जीतेगा ट्रॉफी…’, वर्ल्ड कप 2023 से पहले रॉबिन उथप्पा ने की भविष्यवाणी, बताया क्यों टीम इंडिया नहीं जीतेगी खिताब

Tagged:

team india Manoj Tiwary
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.