भारतीय टीम (Team India) इस समय वेस्टइंडीज़ (WI vs IND) के खिलाफ़ तीन मैच की वनडे सीरीज़ खेल रही है। श्रृंखला के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं और अब तक कई खिलाड़ी बेंच पर बैठे नजर आए हैं। इस बीच एक ऐसा खिलाड़ी बेंच गर्म करता नजर आया जिसकी टीम में वापसी लगभग दस साल बाद हुई थी। इस खिलाड़ी को शुरुआती दो मुकाबलों में पानी पिलाते हुए देखा गया। ऐसे में अब दावा किया जा रहा है कि ये खिलाड़ी भारत वापस लौटते ही इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर देगा।
भारत लौटते ही ये Team India का ये खिलाड़ी करेगा संन्यास का ऐलान
भारतीय टीम प्रबंध ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ जारी कई खिलाड़ियों को खेलने का मौका दिया। जहां संजू सैमसन, अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई तो वहीं मोहित शर्मा ने इस सीरीज़ के जरिए भारत के लिए वनडे डेब्यू किया। लेकिन इस दौरान 31 साल के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) खिलाड़ियों को पानी पिलाते नजर आए। शुरुआती दो मुकाबलों में वह टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए जूझते नजर आए। जयदेव उनादकट को साल 2013 में आखिरी बार वनडे मैच खेलते देखा गया था।
Team India में ऐसा रहा है जयदेव उनादकट का करियर
इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ टेस्ट क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करने के बाद जयद्रव उनादकट (Jaydev Unadkat) वनडे टीम में जगह दी गई थी। लेकिन वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनने में नाकाम रहें। जयदेव उनादकट ने भारत के लिए सात वनडे और दस टी20 मुकाबले खेले हैं। वनडे में उन्होंने आठ विकेट निकाली, जबकि टी20 में उनके नाम 14 विकेट दर्ज है।
इसके अलावा चार टेस्ट मैच में वह तीन विकेट ही झटका सके हैं। जयदेव उनादकट की पिछले साल ही टीम इंडिया (Team India) में वापसी हुई थी। हालांकि, वह भारतीय चयनकर्ताओं द्वारा मिले इस मौके का फायदा नहीं उठा सके। जिसकी वजह से अब उन्हें प्लेइंग इलेवन में लगातार नज़रअंदाज़ किया जा रहा है। इसलिए अब उनके पास रिटायरमेंट के अलावा कोई और विकल्प नजर नहीं आ रहा है।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर