वेस्टइंडीज से लौटते ही इस खिलाड़ी ने तीनों फॉर्मेट से संन्यास लेने का किया फैसला, अब कभी नहीं पहनेगा टीम इंडिया की जर्सी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Team India player Jaydev Unadkat can announce retirement from all three formats of cricket

Team India: वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम टेस्ट और वनडे सीरीज जीत चुकी है. 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 1-0 से तो 3 वनडे मैचों की सीरीज टीम इंडिया ने 2-1 से जीती. अब 5 टी 20 मैचों की सीरीज खेली जानी है. जो खिलाड़ी टी 20 टीम में शामिल नहीं हैं वो भारत लौट आएंगे. इसी बीच वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट और वनडे सीरीज के दौरान निराशाजनक प्रदर्शन करने वाला एक खिलाड़ी भारत आने के बाद संन्यास की घोषणा कर सकता है.

मिले मौके को नहीं भुना पाया ये खिलाड़ी

Jaydev Unadkat Jaydev Unadkat

वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए सीनियर गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया गया था. उन्हें दोनों टेस्ट मैचों में खेलने का मौका मिला लेकिन वे एक भी विकेट लेने में सफल नहीं रहे. इस वजह से उन्हें पहले दो वनडे मैचों में प्लेइंग XI में जगह नहीं मिल पाई.

तीसरे वनडे में प्लेइंग XI में वे आए लेकिन फिर अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने सफल नहीं रहे और सिर्फ 1 विकेट ले सके जबकि उसी विकेट पर शार्दुल ठाकुर ने 4, मुकेश कुमार 3 विकेट निकाले. इस प्रकार वेस्टइंडीज दौरा जयदेव उनादकट के लिए यादगार नहीं रहा.

संन्यास की कर सकते हैं घोषणा

Jaydev Unadkat Jaydev Unadkat

टीम इंडिया (Team India) में मौजूदा दौर में मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार, उमरान मलिक, आवेश खान, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह जैसे युवा और अनुभवी गेंदबाजों की लंबी फौज है. ये सभी गेंदबाज मौका मिलने पर अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं. ऐसे में 32 साल के जयदेव उनादकट के लिए वेस्टइंडीज दौरा निराशाजनक जाने के बाद टीम इंडिया में वापसी की संभावना कम है. इसे देखते हुए सौराष्ट्र का ये दिग्गज खिलाड़ी संन्यास की घोषणा कर सकता है.

जयदेव उनादकट का करियर

Jaydev Unadkat Jaydev Unadkat

जयदेव उनादकट ने अपने करियर की शुरु 2010 में की थी लेकिन वे कभी भी टीम इंडिया (Team India) में अपनी जगह नहीं बना पाए और टीम से हमेशा अंदर बाहर होते रहे. लगभग 13 साल में टीम इंडिया के लिए  वे 4 टेस्ट, 8 वनडे और 10 टेस्ट खेल पाए हैं. टेस्ट में 3 वनडे में 9 और टी 20 में 14 विकेट उनके नाम हैं.

ये भी पढ़ें- 6,6,4,4,4… केएल राहुल की टीम इंडिया में जगह खाने आया उनका ही चेला, अर्जुन तेंदुलकर की टीम के खिलाफ मचाया तहलका

team india Jaydev Unadkat WI vs IND