World Cup 2023: विश्व कप 2023 में टीम इंडिया (Team India) अच्छी यह में नजर आ रही है. भारतीय टीम ने शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर अंक तालिका में 4 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर मौजूद है. दिल्ली में अफगानिस्तान और भारत के बीच विश्व कप का 10वां मुकाबला खेला गया. इस मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से धूल चटा दी. मगर इस मैच में एक भारतीय खिलाड़ी फिल्डिंग के दौरान चोटिल गया था. मगर उसके बावजूद भी इस खिलाड़ी भारत को जीताने में एड़ी चोटी का दम लगा दिया.
Team India इस खिलाड़ी ने दिखाया जुझारुपन
Ishan Kishan
टीम इंडिया (Team India) ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन किया. भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए अफगानिस्तान को 272 रनों पर ही रोक दिया. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 35 ओवर में हासिल कर लिया.
अफागानिस्तान की पारी के दौरान टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी ईशान किशन (Ishan kishan) चोटिल हो गए थे. हुआ कुछ यूं था कि अफगान बल्लेबाज ने शॉट्स खेला और रन लेने के लिए दौड़ पड़े.
फिल्डर के रुप में तैनात ईशान किशन एक हाथ से गेंद को पकड़ते ही थ्रो कर दिया, इस दौरान उन्हें कंधे में दर्ज महसूस हुआ. कुछ समय के लिए ईशान कंधा पकड़ कर बैठ गए थे. गनीमत यह रही कि उन्हें गंभीर चोट नहीं आई.
World Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ नहीं मिलेगा मौका?
Ishan Kishan
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाना है. इस मुकाबले से ईशान किशन का पत्ता कट सकता है. क्योंकि खबरें आ रही हैं कि सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल डेंगू से रिकवरी कर चुके हैं. वह अहमदाबाद में टीम के साथ जुड़ गए हैं और जमकर अभ्यास कर रहे हैं.
ऐसे में ईशान किशन का बाहर होना तय है. ईशान को शुरुआती 2 मुकाबलों में मौका दिया. लेकिन वह मौका का कोई फायदा नहीं उठा पाए. ईशान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बिना खाता खोले ही आउट हो गए जबकि अफगानिस्तान के खिलाफ 47 रनों की पारी खेली.
यह भी पढ़े: वर्ल्ड कप 2023 के बीच इस टीम ने अचानक बदला अपना कप्तान, विराट कोहली के जिगरी यार को मिली टीम की कमान