आखिरकार टीम इंडिया के इस खिलाड़ी अक्ल आई ठिकाने, सेलेक्टर्स के सामने टेके घुटने, घरेलू क्रिकेट खेलने को हुआ राजी

Published - 04 Aug 2024, 07:12 AM

team india , ishan kishan, Jharkhand team

Team India: टीम इंडिया इस समय श्रीलंका के दौरे पर है, जहां वह श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है। दोनों टीमों के बीच एक मैच खेला जा चुका है, जो टाई रहा। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच खेला जाएगा। लेकिन इस मैच से पहले एक भारतीय खिलाड़ी ने चयनकर्ताओं की सलाह मान ली है। इसके साथ ही उसने घरेलू क्रिकेट खेलने पर भी सहमति जताई है। कौन है यह खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं?

Team India के इस खिलाड़ी ने BCCI नियम और सेलेक्टर्स के सामने टेके घुटने

  • आपको बता दें कि ईशान किशन ने पिछले साल दिसंबर में साउथ अफ्रीका दौरा बीच में ही छोड़ दिया था।
  • उन्होंने मानसिक थकान के कारण यह दौरा छोड़ दिया था। बीसीसीआई ने तुरंत उनकी बात मान ली और बाद में विकेटकीपर-बल्लेबाज को दुबई में पार्टी करते देखा गया।
  • फिर उन्हें चयनकर्ताओं ने भारतीय टीम (Team India) में दोबारा चुने जाने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दी।
  • लेकिन, उन्होंने बार-बार इसे नजरअंदाज किया और आखिरकार बीसीसीआई ने उन्हें सालाना अनुबंध से हटा दिया। लेकिन अब ईशान को होश आ गया है। वह घरेलू क्रिकेट खेलने जा रहे हैं।

ईशान किशन घरेलू क्रिकेट खेलने को हुए तैयार

  • भारतीय (Team India) विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन ने आगामी रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में झारखंड टीम के लिए खेलने का फैसला किया है।
  • झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (JSCA) द्वारा घोषित 25 संभावित खिलाड़ियों में ईशान का नाम भी शामिल है।
  • क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, 26 वर्षीय ईशान झारखंड टीम के लिए खेलने के लिए तैयार हैं और कप्तानी की भूमिका में नजर आ सकते हैं।
  • वह कब और कौन सा मैच खेलेंगे, इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।

इनके कहने पर ईशान घरेलू क्रिकेट खेलने को हुए राजी

  • ईशान ने यह फैसला राष्ट्रीय चयन समिति के कुछ सदस्यों के अनुरोध पर लिया है।
  • अपने करियर के अहम मोड़ पर उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर होने की संभावना के बारे में बताया गया और फिर उन्होंने घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए हामी भरी।
  • जुलाई 2021 से नवंबर 2023 तक किशन ने भारत (Team India ) के लिए 2 टेस्ट, 27 वनडे और 32 टी20 मैच खेले।
  • एक युवा बल्लेबाज जिसने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाया और पिछले साल वनडे विश्व कप टीम का सदस्य भी था।

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे इस भारतीय खिलाड़ी ने कटाई गौतम गंभीर की नाक, हर मैच में हो रहा फ्लॉप

Tagged:

Domestic Cricket team india ISHAN KISHAN Jharkhand team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.