टीम इंडिया के लिए गेंद-बल्ले से कहर बरपा चुका ये भारतीय क्रिकेटर सिंगिग दुनिया का बना बादशाह, लगातार दे रहा हिट पे हिट गाने

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Team india player harrdy sandhu was a cricketer before becoming famous singer

Team India: हम अपनी जिंदगी में बहुत कुछ चाहते हैं लेकिन सफलता उसी क्षेत्र में मिलती है जिसमें हम पूरी लगन से दिल लगाकर मेहनत करते हैं. उदाहरण के लिए हमारे पास कई कहानिायां हैं जिनमे किसी व्यक्ति ने अपने करियर की शुरुआत तो किसी दूसरे फिल्ड से की थी लेकिन उनका नाम किसी दूसरे क्षेत्र में बना. आज हम एक ऐसी ही कहानी आपके सामने लाए हैं. कभी अपने स्टेट टीम की तरफ से खेल चुका ये शख्स मौजूदा दौर का बहुत बड़ा गायक है. आईए जानते हैं उसके बारे में...

पंजाब की तरफ से खेला प्रथम श्रेणी क्रिकेट

Harrdy Sandhu

हम जिसकी चर्चा कर रहे हैं वो हैं मौजूदा दौर के लोकप्रिय गायक हार्डी संधू (Harrdy Sandhu). शायद आपको पता न हो लेकिन एक मशहूर गायक बनने से पहले हार्डी संधु पंजाब की तरफ से क्रिकेट खेल चुके हैं. एक बेहतरीन गेंदबाज रहे हार्डी संधू ने पंजाब की तरफ से 3 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं जिसमें उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था. 3 मैचों में उन्होंने 12 विकेट लिए. इस गायक ने बड़ौदा, उत्तरप्रदेश और हैदराबाद के खिलाफ मैच खेले थे. लेकिन टीम इंडिया (Team India) के लिए ब्लू जर्सी पहनने का उनका सपना अधूरा रह गया.

खिलाड़ी से गायक बनने का सफर

Harrdy Sandhu

3 प्रथम श्रेणी मैचों के प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा लगता है कि हार्डी संधू (Harrdy Sandhu) में एक बेहतरीन तेज गेंदबाज बनने की क्षमता थी लेकिन शायद हार्डी संधू को पता था कि क्रिकेट में उनका जीवन नहीं है और वे कला की क्षेत्र की तरफ बढ़ गए और काफी कम समय में वे भारत के टॉप सिंगर्स में अपना नाम बना चुके हैं.

हार्डी संधू के लोकप्रिय गाने

Harrdy Sandhu

6 सितंबर 1986 को पंजाब के पटियाला में जन्मे हरदेविंदर सिंह संधू उर्फ हार्डी संधू (Harrdy Sandhu) मौजूदा समय में युवाओं के बीच अपने गानों के लिए काफी लोकप्रिय हैं. पार्टी, शादी विवाह में इनके गाने काफी सुनाई देते हैं. इनके लोकप्रिय गानों में बिजली बिजली, क्या बात ऐ, सोच ना सके सब तेरा, याद आती है, की करिए आदि. ऐसे दर्जनों गाने हैं जिनसे पार्टियों की रौनक बढ़ती है. हालांकि इससे पहले टीम इंडिया (Team India) में अपनी जगह बनाने के लिए उन्होंने जी तोड़ मेहनत की थी. लेकिन, चोट ने उनसे एक झटके में ये सपना छीन लिया.

ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऐसी है टीम इंडिया, अश्विन बने कप्तान, अभिमन्यु-जायसवाल-मुकेश कुमार को मिला बड़ा मौका

team india indian cricket team Harrdy Sandhu