Team India: हम अपनी जिंदगी में बहुत कुछ चाहते हैं लेकिन सफलता उसी क्षेत्र में मिलती है जिसमें हम पूरी लगन से दिल लगाकर मेहनत करते हैं. उदाहरण के लिए हमारे पास कई कहानिायां हैं जिनमे किसी व्यक्ति ने अपने करियर की शुरुआत तो किसी दूसरे फिल्ड से की थी लेकिन उनका नाम किसी दूसरे क्षेत्र में बना. आज हम एक ऐसी ही कहानी आपके सामने लाए हैं. कभी अपने स्टेट टीम की तरफ से खेल चुका ये शख्स मौजूदा दौर का बहुत बड़ा गायक है. आईए जानते हैं उसके बारे में...
पंजाब की तरफ से खेला प्रथम श्रेणी क्रिकेट
हम जिसकी चर्चा कर रहे हैं वो हैं मौजूदा दौर के लोकप्रिय गायक हार्डी संधू (Harrdy Sandhu). शायद आपको पता न हो लेकिन एक मशहूर गायक बनने से पहले हार्डी संधु पंजाब की तरफ से क्रिकेट खेल चुके हैं. एक बेहतरीन गेंदबाज रहे हार्डी संधू ने पंजाब की तरफ से 3 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं जिसमें उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था. 3 मैचों में उन्होंने 12 विकेट लिए. इस गायक ने बड़ौदा, उत्तरप्रदेश और हैदराबाद के खिलाफ मैच खेले थे. लेकिन टीम इंडिया (Team India) के लिए ब्लू जर्सी पहनने का उनका सपना अधूरा रह गया.
खिलाड़ी से गायक बनने का सफर
3 प्रथम श्रेणी मैचों के प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा लगता है कि हार्डी संधू (Harrdy Sandhu) में एक बेहतरीन तेज गेंदबाज बनने की क्षमता थी लेकिन शायद हार्डी संधू को पता था कि क्रिकेट में उनका जीवन नहीं है और वे कला की क्षेत्र की तरफ बढ़ गए और काफी कम समय में वे भारत के टॉप सिंगर्स में अपना नाम बना चुके हैं.
हार्डी संधू के लोकप्रिय गाने
6 सितंबर 1986 को पंजाब के पटियाला में जन्मे हरदेविंदर सिंह संधू उर्फ हार्डी संधू (Harrdy Sandhu) मौजूदा समय में युवाओं के बीच अपने गानों के लिए काफी लोकप्रिय हैं. पार्टी, शादी विवाह में इनके गाने काफी सुनाई देते हैं. इनके लोकप्रिय गानों में बिजली बिजली, क्या बात ऐ, सोच ना सके सब तेरा, याद आती है, की करिए आदि. ऐसे दर्जनों गाने हैं जिनसे पार्टियों की रौनक बढ़ती है. हालांकि इससे पहले टीम इंडिया (Team India) में अपनी जगह बनाने के लिए उन्होंने जी तोड़ मेहनत की थी. लेकिन, चोट ने उनसे एक झटके में ये सपना छीन लिया.