टीम इंडिया में सिर्फ दादागिरी दिखाता है ये सीनियर खिलाड़ी, रोहित-द्रविड़ की भी नहीं सुनने को राजी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
टीम इंडिया में सिर्फ दादागिरी दिखाता है ये सीनियर खिलाड़ी, रोहित-द्रविड़ की भी नहीं सुनने को राजी

Team India: मौजूदा समय में टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव देखनो को मिल रहे हैं. फिलहाल टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज़ के लिए तैयारी कर रही है. इस सीरीज़ के लिए भी कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है. हालांकि टीम में एक ऐसा भी खिलाड़ी है, जो सरेआम अपनी मनमानी करता है और खुद की मर्ज़ी से भारतीय टीम में शामिल होता है. इसके अलावा ये खिलाड़ी अपने सीनियर को भी सम्मान देने के मामले में काफी पीछे है. कौन है वो खिलाड़ी आईए जानते हैं?

Team India में अपनी मर्ज़ी से खेलता है ये खिलाड़ी

publive-imageहम बात कर रहे हैं हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की, जो इन दिनों अपनी चोट के कारण टीम इंडिया (Team India) से दूर चल रहे हैं. कई मौकों पर ऐसा देखा गया है कि वे अपनी मर्ज़ी से टीम में शामिल होते हैं. अभी हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ भारत ने 3 मैच की टी-20 सीरीज़ खेली थी, जिसमें पंड्या को नहीं चुना गया था. हालांकि वे दूसरी ओर काफी फिट थे और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिटनेस की वीडियो भी साझा करते हुए नज़र आए थे, जिसमें वे रनिंग के अलावा जिम मे वेटलिफ्टिंग भी कर रहे थे.

टेस्ट क्रिकेट खेलने से किया साफ मना

publive-image

इसके अलावा हार्दिक पंड्या टेस्ट क्रिकेट खेलने से काफी कतराते हैं. उन्होंने बोर्ड को साफ तौर पर मना कर दिया है कि वे भारत के लिए टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे. उन्होंने साल 2018 के बाद भारत के लिए कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेला है. घरेलू टूर्नामेंट, रणजी ट्रॉफी में भी पंड्या ने अपना आखिरी मैच मुंबई के खिलाफ साल 2018 में खेला था. वहीं दूसरी ओर पंड्या वनडे और टी-20 मैच में जमकर हिस्सा लेते हैं. इस लिहाज़ से कहा जा सकता है कि वे अपनी मर्ज़ी के मुताबिक भारतीय टीम में खेलते हैं.

विश्व कप 2024 में बन सकते हैं हिस्सा

publive-image

हार्दिक पंड्या विश्व कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में चोटिल हो गए थे. अब वे आईपीएल 2024 में ही वापसी करेंगे. उन्हें इस बार मुंबई इंडियंस मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा की जगह पर कप्तानी भी सौंपी है. ऐसे में वे आईपीएल के बाद विश्व कप 2024 में भारतीय टीम की ओर से भाग ले सकते हैं. विश्व कप 2024 का आगाज़ 1 जून से वेस्टइंडीज़ और यूएसए में होने जा रहा है.

ये भी पढ़ें: विराट कोहली के रिप्लेसमेंट में अगरकर ने द्रविड़ के पास भेजे ये 4 बड़े नाम, इस फेवरेट खिलाड़ी के लिए रोहित ने भरी हामी

ये भी पढ़ें: एशिया कप से पहले अचानक हुआ 36 साल के इस दिग्गज खिलाड़ी का निधन, फैंस का रो-रोकर बुरा हाल

bcci team india hardik pandya Ind vs Eng