टीम इंडिया के बाद IPL से भी खत्म हुआ इस खिलाड़ी का करियर, 30 साल की उम्र में लेना पड़ेगा संन्यास, नीलामी में भी अनसोल्ड होने की उम्मीद

author-image
Rubin Ahmad
New Update
team india player hanuma vihari can retire from cricket if he unsold in ipl 2024 auction

Team India: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का मिनी ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होना है. इस बार का ऑक्शन काफी रोमांचक होने वाला है. क्योंकि भारत में खेले गए वनडे विश्व कप 2023 में कई खिलाड़ियों ने गहरी छाप छोड़ी है. जिन पर फ्रेंचाइजियां बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल कर सकती है.

हालांकि एक भारतीय खिलाड़ी ऐसा है, जिसे टीम इंडिया (Team India) पूरी तरह से नकार दिया है. वहीं दूसरी ओर आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने भी इस धाकड़ खिलाड़ी में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. ऐसे में यह प्लेयर मौजूदा समय में करियर के ऐसे पड़ाव कर खड़ा है जो कि 30 साल की उम्र में कभी संन्यास लेकर सबको चौका सकता है?

Team India का ये खिलाड़ी IPL 2024 ऑक्शन में भी हो सकता है अनसोल्ड

publive-image

IPL में शानदार प्रदर्शन कर कई खिलाड़ियों ने टीम इंडिया (Team India) के दरवाजे खटखटाए हैं. जिसमें ताजा उदाहरण के रुप में  रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, मुकेश कुमार जैसे अन्य खिलाड़ियों की लंबी फेहरिस्त है. मगर हम आपको ऐसे खिलाड़ी के बारे में बता रहे हैं. जिसे टीम इंडिया के बाद आईपीएल  फ्रेंचाइजियों ने भी पूरी तरह से नकार दिया. हम यहां हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) की बात कर रहे हैं. जिन्होंने अपना आखिरी मुकाबला आईपीएल में साल 2019 में खेला था. विहारी की हमेशा से ही आईपीएल में ज्यादा पूछ नहीं रही है.

यही कारण है कि उन्हें 2020 के ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिला. बता दें कि विहारी ने 50 लाख रुपये के बेस प्राइज के साथ अपना नाम नीलामी में ड्राफ्ट किया था लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई.विहारी ने आईपीएल में अब तक कुल 24 मैच ही खेले हैं और इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 284 रन निकले.

हनुमा विहारी क्रिकेट से ले सकते हैं संन्यास

hanuma vihari

हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) घरेलू क्रिकेट में आंद्र प्रदेश की कमान संभालते हैं. उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार आकंड़े हैं. उसके बावजूद भी उन्हें टीम इंडिया (Team India) में खेलने का मौका नहीं मिल रहा है. उन्होंने FC में  116 मैच की 190 पारियों में 52.71 की शानदार औसत से 8803 रन बनाए है.

इस दौरान उनके बल्ले से 23 शतक और 46 अर्धशतक भी देखने को मिले. बता दें कि बिहारी ने टीम इंडिया के लिए 16 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 5 अर्धशतक और 1 शतक की मदद से 889 रन बनाए है. ऐसे में बार-बार नजर अंदाज किए जाने के बाद हनुमा विहारी कभी भी क्रिकेट को अलविदा कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: हार्दिक के बाद अब मोहम्मद शमी ने भी छोड़ा गुजरात टायटंस का साथ, मुंह मांगी कीमत लेकर इस फ्रेंचाइजी में हुए शामिल!

ipl indian cricket team Hanuma Vihari