Team India: टीम इंडिया दिसंबर में साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने वाली है. इसके लिए हाल ही में बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान किया है, जैसे ही बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान किया, वैसे ही एक भारतीय खिलाड़ी का करियर लगभग खत्म हो गया. ऐसा इसलिए क्योंकि इस खिलाड़ी को सिर्फ दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर ही नहीं बल्कि लंबे समय से मौका नहीं मिल रहा है. राष्ट्रीय टीम ही नहीं बल्कि आईपीएल में भी इस खिलाड़ी का चयन किसी ने नहीं किया है, इसलिए माना जा रहा है कि वह जल्द ही संन्यास ले सकते हैं.
ये खिलाड़ी लंबे समय से Team India से बाहर
दरअसल, यहां जिस खिलाड़ी की बात हो रही है वह कोई और नहीं बल्कि हनुमा विहारी हैं. आपको बता दें कि विहारी लंबे समय से टीम इंडिया(Team India) से बाहर हैं. राष्ट्रीय टीम से ही नहीं बल्कि विहारी को आईपीएल में भी मौका नहीं मिला है. विहारी को आखिरी बार पिछले साल जुलाई में बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पांचवें टेस्ट में देखा गया था. 2019 के बाद से वह आईपीएल में नजर नहीं आए हैं. पूरी उम्मीद है कि वह इस साल भी आईपीएल नहीं खेलेंगे.
विहारी को भारतीय टीम की दीवार माना जाता
हनुमा विहारी को भारतीय टेस्ट टीम (Team India)की सबसे बड़ी दीवार माना जाता था, जिसे तोड़ना विरोधी टीम के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था. इस का अंदाजा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2020-21 सीरीज से लगाया जा सकता है . यह वही खिलाड़ी है जिसने चोट के बावजूद में रविचंद्रन अश्विन के साथ खड़े होकर सिडनी टेस्ट बचाया था.
वहीं से पूरी दुनिया इस जांबाज खिलाड़ी को जानने लगी. सिडनी टेस्ट में कंगारू टीम मैच जीतने की कगार पर थी, लेकिन विहारी दीवार बनकर खड़े रहे. उस दौरान उन्होंने 161 गेंदों में 23 रनों की नाबाद पारी खेलकर मैच ड्रॉ कराया था. लेकिन काफी समय से मौका नहीं मिलने के कारण इस खिलाड़ी का टेस्ट करियर खत्म होने की कगार पर है. ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि ये खिलाड़ी जल्द ही संन्यास ले सकता है.
हनुमा विहारी का अंतरराष्ट्रीय करियर
29 साल के हनुमा विहारी ने 16 टेस्ट मैचों में 33.56 की औसत से 839 रन बनाए हैं. हनुमा विहारी ने भारत(Team India) के लिए टेस्ट क्रिकेट में एक शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं. हनुमा विहारी ने टेस्ट क्रिकेट में पांच विकेट भी लिए हैं. हनुमा विहारी एक ऑलराउंडर हैं और जरूरत पड़ने पर टीम इंडिया के लिए ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं.
ये भी पढ़ें : भारत के लिए नहीं, सिर्फ IPL खेलने के लिए बना है ये खिलाड़ी, रोहित शर्मा से ले चुका है पंगा!