IPL 2024 से पहले टीम इंडिया के इन 3 खिलाड़ियों ने अचानक लिया संन्यास, अब क्रिकेट मैदान पर कभी नहीं आएंगे नजर

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL 2024 से पहले Team India के इन 3 खिलाड़ियों ने अचानक लिया संन्यास, अब क्रिकेट मैदान पर कभी नहीं आएंगे नजर

Team India: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. इस टूर्नामेंट में युवा खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिलेगा. वहीं दिलचस्प बात यह है कि 17वें सीजन में टीम इंडिया (Team India) कई उम्रदराज खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे. लेकिन, आईपीएल से पहले भारतीय टीम के तीन खिलाड़ी संन्यास लेने का विचार कर सकते हैं. इस लेख में हम आपको 3 ऐसे भारतीय प्लेयर्स के बारे में बता रहे हैं जो बढ़ती उम्र और खराब फिटनेस के चलते क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं!

1. दिनेश कार्तिक

Dinesh Karthik Dinesh Karthik

टीम इंडिया (Team India) के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्हें आखिरी बार साल 2022 में भारत के लिए खेलते हुए देखा गया था. उनकी वापसी के भी कोई चांस नजर नहीं आ रहे हैं. कार्तिक आगामी इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के अंतिम दौर से गुजर रहे हैं.

DK अपने आईपीएल करियर को अलविदा कहने को तैयार है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 38 वर्षीय दिनेश कार्तिक IPL 2024 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ऐलान कर देंगे. दिनेश कार्तिक ने भारत के लिए 26 टेस्ट खेले .जिसमें 1025 रन बनाए. वहीं वनडे 94 मैच में 1752 रन बनाए  और टी20 फॉर्मेट की बात करें तो 60 मैच खेले. जिसमें 26.38 की औसत से 686 रन बनाए.

2 अमित मिश्रा

amit mishra Dinesh Karthik

टीम इंडिया (Team India) के स्पिनर गेंदबाज अमित मिश्रा अपने किरयर के अंतिम पड़ाव से गुजर रहे हैं. करीब 7 सालों से वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने आखिरी बार भारत के लिए साल 2017 में टी20आई खेला था. लेकिन, आईपीएल में खेलते हुए नजर आते हैं. मिश्रा IPL 2024 में केएल राहुल की अगुवाई वाली LSG का हिस्सा है.

रिपोर्ट्स की माने तो अमित मिश्रा का यह आईपील का आखिरी सीजन हो सकता है. 41 वर्षीय अमित मिश्रा इस टूर्नामेंट के बाद क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कह सकते हैं. उन्होंने भारत के लिए तीनों प्रारूप में क्रिकेट खेला है. बता दें कि मिश्रा ने भारत के लिए 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने क्रमनुसार 67,64, 16 विकेट लिए हैं.

3. चेतेश्वर पुजारा

Cheteshwar pujara (7) Cheteshwar pujara

इस लिस्ट में आखिरी नाम टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का है. घरेलू क्रिकेट में रन बनाने के बावजूद भी उन्हें टीम में एंट्री नहीं मिल पा रही है.  इस लिहाज़ से 36 वर्षीय बल्लेबाज पुजारा संन्यास की ओर देख सकते हैं. उन्हें  आखिरी बार पिछले साल WTC में खेलते हुए देखा गया था.

जबकि IPL 2023-24 की नीलामी में कोई खरीददार नहीं मिला. पुजारा को आखिरी बार आईपीएल में साल 2021 में चेन्नई शामिल किया गया था. उसके बाद किसी फ्रेंचाइजी ने उनमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. ऐसे में उनके पास संन्यास लेने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा. वह आने वाले दिनों में क्रिकेट को अलविदा कर सकते हैं.

यह भी पढ़े: धर्मशाला में कुलदीप यादव का धमाल, 140 साल के क्रिकेट इतिहास में ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज

cheteshwar pujara Dinesh Karthik IPL 2024