Team India: टीम इंडिया फिलहाल घरेलू मैदान पर अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी । भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज आज से शुरू होगी. इसके बाद भारत को अंग्रेजों की चुनौती का सामना करना है। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी । सीरीज 25 जनवरी से शुरू होगी। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के ऐलान से पहले ही एक भारतीय खिलाड़ी ने बड़ा कदम उठाया है, जिसका असर बीसीसीआई और भारतीय टीम पर पड़ सकता है। क्या है पूरा मामला आईये जानते हैं।
Team India को धोखा देकर इस विदेशी टीम का थामा दामन!
दरअसल लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने बड़ा कदम उठाया है । कार्तिक इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के बल्लेबाजी सलाहकार बन गए हैं। उन्होंने 'इंडिया ए' के खिलाफ मैच के लिए इंग्लैंड लायंस के बल्लेबाजी सलाहकार बन गए हैं। डीके का कार्यकाल 10 जनवरी से 18 जनवरी यानी सिर्फ नौ दिन का होगा। इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज इयान बेल जनवरी के मध्य से बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में कार्तिक की जगह लेंगे और इंग्लैंड के पूर्व साथी ग्रीम स्वान पूरे दौरे के लिए मेंटर के रूप में काम करेंगे।
दिनेश कार्तिक ने 2022 में खेला था आखिरी मुकाबला
मालूम हो दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया के लिए आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप में मैच खेला था, जहा उनका प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा था। इसके बाद से वह टीम से बाहर है। वही उनका बल्ला आईपीएल में भी नहीं चला है। लेकिन अब उन्होंने एक नई राह पकड़ ली थी। उन्होंने इंग्लैंड टीम (इंग्लैंड लायंस बैटिंग कंसल्टेंट) के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है । बता दें कि कार्तिक ने भारत (Team India) के लिए अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल 2022 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था । 2004 में भारत के लिए पदार्पण करने वाले 39 वर्षीय खिलाड़ी ने अभी तक अपनी सेवानिवृत्ति की घोषणा नहीं की है ।
लेकिन दिनेश कार्तिक टीवी पर एक कमेंटेटर के रूप में दिखाई दिए हैं। अंतरराष्ट्रीय सर्किट में इस तरह की ट्रेनिंग का यह उनका पहला अनुभव होगा। गोरतलब हो कि भारत (Team India)और इंग्लैंड कि सीनियर टीम के बीच 5 पाँच मैच कि टेस्ट सीरीज शुरू होगी। इसके साथ ही दोनों कि ए टीमों के बीच 4 प्रैक्टिस मैच खेले जाएंगे । इसका शेड्यूल नीचे देखा जा सकता है।
इंग्लैंड लायंस बनाम भारत ए सीरीज शेड्यूल
12-13 जनवरी: इंग्लैंड लायंस बनाम भारत ए, नरेंद्र मोदी स्टेडियम
17-20 जनवरी: इंग्लैंड लायंस बनाम भारत ए, नरेंद्र मोदी स्टेडियम
24-27 जनवरी: इंग्लैंड लायंस बनाम भारत ए, नरेंद्र मोदी स्टेडियम
1-4 फरवरी: इंग्लैंड लायंस बनाम भारत ए, नरेंद्र मोदी स्टेडियम
भारत ए टीम:
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), बी. साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सरफराज खान, प्रदोष रंजन पॉल, कोना भरत (विकेटकीपर), पुलकित नारंग, मानव सुथार, नवदीप सैनी, तुषार देशपांडे, विदवथ कवरप्पा और आकाश दीप।
इंग्लैंड लायंस टीम:
जोश बोहनोन (लंकाशायर, कप्तान), केसी एल्ड्रिज (समरसेट), ब्रायडन कैर्स (डरहम), जैक कार्सन (ससेक्स), जेम्स कोल्स (ससेक्स), मैट फिशर (यॉर्कशायर), कीटन जेनिंग्स (लंकाशायर), टॉम लॉज़ (सरे), एलेक्स लीज़ (डरहम), डैन मूसली (वार्विकशायर), कैलम पार्किंसन (डरहम), मैट पॉट्स (डरहम), ओली प्राइस (ग्लॉस्टरशायर), जेम्स रीव (समरसेट), ओली रॉबिन्सन (डरहम)।