बजरंग बली का बहुत बड़ा भक्त है टीम इंडिया का ये युवा खिलाड़ी, 24 घंट करता है हनुमान चालीसा का जाप

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
team india player dhruv jurel great devotee of bajrangbali and plays shri hanuman chalisa every morning

पिछले कुछ समय में टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों की भगवान के प्रति अपार भक्ति देखने को मिली है। विराट कोहली, कुलदीप यादव, हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ी अक्सर भगवान से आशीर्वाद लेने के लिए मंदिरों में जाते हैं। किसी भी सीरीज या टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले भी भारतीय खिलाड़ी मंदिर में भगवान के सामने हाजिरी लगाने जाते हैं। वहीं, अब भारतीय टीम (Team India) के एक युवा बताया है कि वह हनुमान जी का बहुत बड़ा भक्त है।

'बजरंग बली' की भक्ति है Team India के इस खिलाड़ी की शक्ति

Team India

रांची में इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया चौथा टेस्ट मैच भारतीय टीम (Team India) के फैंस के लिए कई में मायनों से खास रहा। भारत की ऐतिहासिक जीत दर्ज करने से लेकर भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन तक सभी ने इस मैच में रोमांच का तड़का लगा दिया। इस बीच युवा बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने भी अपने प्रदर्शन से सनसनी मचा दी।

भारत की पहली और दूसरी पारी में अविश्वसनीय कर उन्होंने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इसके बाद से ही ध्रुव जुरेल की चारों तरफ खूब वाहवाही हो रही है। वहीं, हाल ही में उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया है। ध्रुव जुरेल ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह बजरंग बली के बहुत बड़े भक्त हैं और वह श्री हनुमान चालीसा रोज सुबह लगातार सुनते हैं। उन्होंने कहा,

"मैं बजरंगबली जी का बहुत बड़ा भक्त हूं। मैं हर सुबह लूप पर श्री हनुमान चालीसा सुनता हूं।"

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

'बजरंग बली का भक्त बना था Team India संकटमोचक

ind vs eng

गौरतलब है कि रांची में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम (Team India) की पहली पारी में बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल के अलावा किसी भी खिलाड़ी के बल्ले से रन नहीं निकलें। यशस्वी जायसवाल के टीम के स्कोर को 161 तक पहुंचा देने के बाद ध्रुव जुरेल ने एक छोर पर खड़े रहकर मोर्चा संभाला। इसके चलते भारतीय टीम पहले पारी में 307 रन बना पाई।

फिर दूसरी पारी में भारत को जीत के लिए 72 रनों की जरूरत थी और उसके पांच बड़े विकेट गिर चुके थे। सरफराज खान, रजत पाटीदार, रवींद्र जडेजा, रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल पवेलीयन लौट गए थे। ऐसे में टीम इंडिया दबाव में नजर आने लगी। लेकिन इस बार भी ध्रुव जुरेल संकटमोचक बनकर उभरे और उन्होंने शुभमन गिल के साथ मिलकर टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई। ध्रुव जुरेल और शुभमन गिल के बीच 72 रन की साझेदारी हुई।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

bcci indian cricket team Ind vs Eng Dhruv Jurel