IND vs ENG टेस्ट सीरीज खत्म होते ही फैंस को तगड़ा झटका, 500 से ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज ने लिया संन्यास

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IND vs ENG टेस्ट सीरीज खत्म होते ही फैंस को तगड़ा झटका, 500 से ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज ने लिया संन्यास

Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 टेस्ट मैचों की सीरीज समाप्त हो गई है. टीम इंडिया ने इस सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया. विराट कोहली, मोहम्मद शमी और केएल राहुल की गैरमौजूदगी में युवा खिलाड़ियों के दम पर मिली ये जीत भारतीय टीम के लिए काफी मायने रखती है और इस बात को साबित करती है कि युवा खिलाड़ी भारतीय टीम और बेहतर भविष्य देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. सीरीज जीत के बाद जश्न में डूबी भारतीय टीम (Team India) को तगड़ा झटका लगा है. टीम के एक तेज गेंदबाज ने संन्यास का ऐलान कर दिया है.

इस खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

Dhawal Kulkarni Dhawal Kulkarni

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के साथ ही देश की सबसे प्रतिष्ठित रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट का भी आयोजन हो रहा है. रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) के फाइनल में मुंबई और विदर्भ पहुँची हैं. ये मैच टीम इंडिया के लिए खेल चुके मुंबई के तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी (Dhawal Kulkarni) का आखिरी प्रथम श्रेणी मैच है. वे करियर का 96 वां प्रथम श्रेणी मैच खेल रहे हैं.

धवल ने सीजन शुरु होने से पहले ही इस बात की घोषणा कर दी थी कि ये उनका आखिरी सीजन होगा. सीजन में अबतक सिर्फ 3 मैच खेलने वाले कुलकर्णी को मोहित अवस्थी की इंजरी की वजह से फाइनल में खेलने का मौका मिला. इस मैच में जब मुंबई की टीम फिल्डिंग के लिए उतर रही थी तो धवल के साथी खिलाड़ियों ने गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया. इस वीडियो को बीसीसीआई के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है.

फाइनल मैच में उम्दा गेंदबाजी

Dhawal Kulkarni Dhawal Kulkarni

रणजी ट्रॉफी 2024 में शुरुआती 3 मैच में 7 विकेट लेने वाले धवल कुलकर्णी (Dhawal Kulkarni) ने फाइनल में पहली पारी में शानदार गेंदबाजी की और कम स्कोर बनाने वाली मुंबई को पहली पारी में बड़ी बढ़त दिलाई. कुलकर्णी ने विदर्भ की पारी की शुरुआती ओवरों में सटीक लाइनलेंथ के साथ खतरनाक गेंदबाजी की जिसका जवाब विदर्भ के बल्लेबाजों के पास नहीं था.

टीम इंडिया के लिए खेल चुके इस खिलाड़ी ने 11 ओवर में 5 मेडन फेंकते हुए मात्र 15 रन देकर 3 विकेट झटके और विदर्भ को 105 के स्कोर पर समेटने में बड़ी भूमिका निभाई. बता दें कि मुंबई की पहली पारी 224 पर सिमटी थी.

करियर पर एक नजर

Dhawal Kulkarni Dhawal Kulkarni

रणजी ट्रॉफी 2024 के फाइनल से पहले इस 35 साल के गेंदबाज ने 95 प्रथम श्रेणी मैचों में 281, 130 लिस्ट ए मैचों में 223 और 162 टी 20 मैचों में 154 विकेट लिए हैं. कुलकर्णी (Dhawal Kulkarni) निचले क्रम के अच्छे बल्लेबाज रहे हैं और प्रथम श्रेणी में उनके 8 अर्धशतक की मदद से 1793 रन दर्ज हैं.

इस गेंदबाज ने टीम इंडिया के लिए वनडे में 2014 में और टी 20 में 2016 में डेब्यू किया था. 12 वनडे में उनके नाम 19 विकेट और 2 टी 20 में 3 विकेट हैं. वे 92 आईपीएल मैचों में 86 विकेट भी ले चुके हैं. इस गेंदबाज का अंतराष्ट्रीय करियर बेशक बहुत लंबा नहीं रहा है लेकिन घरेलू क्रिकेट में और खासकर मुंबई के लिए वे बड़ा नाम हैं. और संन्यास के बाद निश्चित रुप से टीम को उनकी कमी खलेगी.

ये भी पढ़ें- जिसे लायक ना समझ कर टीम इंडिया में नहीं दी जगह, वही रणजी में बना विरोधियों का काल, गेंद-बल्ले से जमकर बरपा रहा है कहर

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: इस साल मुंबई इंडियंस को अलविदा कहेंगे रोहित शर्मा, IPL 2025 में संभालेंगे इस टीम की कमान

team india Dhawal Kulkarni Ranji trophy 2024