'मैं उनका प्यार हूं', शादीशुदा दीपक चाहर के बयान से मची सनसनी, इस खिलाड़ी को बताया अपना प्यार

Published - 20 Sep 2023, 08:15 AM

Team India Player Deepak Chahar said I am MS Dhoni's love

Deepak Chahar: चोट के कारण अक्सर टीम इंडिया से अंदर-बाहर रहने वाले दीपक चाहर पूरी तरह से फिट हैं और जल्द ही वापसी के लिए तैयार हैं. आपको बता दें कि दीपक ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच पिछले साल 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था, जहां गेंदबाज का काफी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला था. इसके बाद से वह टीम इंडिया से बाहर हैं.

आईपीएल 2023 में भी वह शुरुआती मैच खेलते हुए नजर नहीं आए थे. हालांकि, कुछ दिनों बाद उन्हें मैदान में खेलते हुए देखा गया. लेकिन इसके बाद वह फिर से घायल हो गये. लेकिन अब वह चोट से उबरने के बाद पूरी तरह फिट हैं और राष्ट्रीय टीम में बुलावे का इंतजार कर रहे हैं.

Deepak Chahar ने एमएस धोनी के बारे में बात की

Deepak Chahar
Deepak Chahar

फिलहाल दीपक चाहर (Deepak Chahar) एशियाई खेल 2023 के लिए चीन जाने वाली टीम इंडिया की प्रैक्टिस करा रहे हैं. इस बात की जानकारी खुद खिलाड़ी ने अन्य मीडिया से बात करते हुए दी. साथ ही गेंदबाज ने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी को लेकर भी काफी बातें कीं. इस दौरान उन्होंने अपनी जिंदगी में माही की अहमियत बताई.

माही मेरे बड़े भाई जैसे हैं

Deepak Chahar - MS Dhoni

दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने एमएस धोनी के बारे में कहा,

'मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे माही भाई के साथ इतना समय बिताने का मौका मिला. मैं पिछले कई सालों से उनके साथ खेल रहा हूं. मैं उन्हें अपना बड़ा भाई मानता हूं और अपना आदर्श खिलाड़ी मानता हूं. मैं उनका प्यार हूं. एक खिलाड़ी और इंसान के तौर पर मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं। उनसे बहुत कुछ सीखा है.'

मालूम हो कि दीपक लंबे समय तक इंडियन प्रीमियर लीग में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स के सदस्य रहे हैं. वह धोनी के पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं.

विश्व कप जीतना हर खिलाड़ी का सपना- दीपक चाहर

साथ ही इस दौरान दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने मेगा इवेंट में अपने प्रदर्शन के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा,

'हर क्रिकेटर का सपना विश्व कप खेलना और भारत के लिए जीतना है, जब भी मौका मिलेगा मैं इसे पूरा करने की कोशिश करूंगा. मैंने अभी तक विश्व कप नहीं खेला है और जब भी मैं विश्व कप खेलूं तो मुझे टीम की जीत में योगदान देना चाहिए. जब भी मुझे मौका मिलेगा, मैं अपना सब कुछ लगा दूंगा. देश के लिए वर्ल्ड कप जीतना हर खिलाड़ी का सपना होता है.'

मालूम हो कि इस गेंदबाज को तीनों बड़े टूर्नामेंट एशिया कप 2023, वर्ल्ड कप 2023 और एशियन गेम्स 2023 में जगह नहीं दी गई है.

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 से पहले पुलिस केस में बुरी तरह फंसे विराट कोहली, हाई कोर्ट ने दिग्गज के खिलाफ सुनाया ऐसा फरमान

Tagged:

World Cup 2023 MS Dhoni deepak chahar