110 मैच खेलने वाले भारतीय क्रिकेटर के शुरू हुए बुरे दिन! किराए की साइकिल चलाने पर मजबूर, VIDEO हुआ वायरल
Published - 19 Aug 2023, 10:28 AM

Table of Contents
Team India: भारतीय टीम इस समय जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में आयरलैंड दौरे पर है, जहां आयरलैंड और भारत के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मैच खेला जा चुका है. इस मैच में भारतीय टीम ने आयरलैंड को डीएलएस मेथड के जरिए 2 रन से हराया . इस बीच टीम इंडिया से बाहर चल रहे दीपक चाहर का वीडियो का एक वीडियो सामने आया है. क्या इस वीडियो में आइये आपको बताते है
साइकिल चलाते दिखे Team India के दीपक चाहर
दीपक चाहर फिलहाल टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हैं. इस दौरान वह क्वालिटी टाइम एन्जॉय कर रहे हैं. इसी बीच गेंदबाज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी पोस्ट की है. उन्होंने स्टोरी में वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में वह इलेक्ट्रिक साइकिल चलाते नजर आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने मास्क लगा रखा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह किराये की बाइक का लुत्फ उठा रहे हैं. उन्होंने स्टोरी शेयर करते हुए लिखा कि भारत में हर जगह ऐसी बाइक्स होनी चाहिए. प्लेयर का यह वीडियो आप नीचे देख सकते हैं.
यहां वीडियो देखें
View this post on Instagram
चोट के कारण अक्सर टीम से बाहर रहते हैं
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर का नाम महान गेंदबाजों की लिस्ट में आता है, वहीं अब ये खिलाड़ी अपने खेल की वजह से कम और चोट की वजह से ज्यादा चर्चा में रहता है. हालांकि आईपीएल के बाद से दीपक के पास ज्यादा अपडेट नहीं थे, लेकिन अब तेज गेंदबाज ने इस वीडियो के जरिए खुद से जुड़ा एक अपडेट अपने फैंस के साथ शेयर किया है.
आखिरी मैच 2022 में खेलेंगे
चोटों ने दीपक चाहर के करियर पर कई बार ब्रेक लगाया है, जिसके कारण दीपक ने इस साल अब तक एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है. दीपक ने टीम इंडिया (Team India) के लिए अपना आखिरी वनडे मैच दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था, जबकि आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच वह अक्टूबर 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते नजर आए थे.
दीपक चाहर के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 24 टी20 मैचों में 29 विकेट लिए हैं. जबकि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने 13 वनडे मैचों में 16 विकेट और 47 मैचों में 132 विकेट लिए हैं। लिस्ट-ए क्रिकेट में दीपक चाहर ने 58 मैचों में 76 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें : अर्जुन तेंदुलकर ने लगाई अपने दोस्त की सिफारिश, जल्द टीम इंडिया में एंट्री देने की उठाई मांग
Tagged:
team india deepak chahar