इन 5 खिलाड़ियों ने किया Virat Kohli की कप्तानी में डेब्यू, अब Rohit Sharma की कप्तानी में साबित होंगे मैच विनर
Published - 07 Jun 2022, 09:55 AM

Table of Contents
Team India में खेलने के लिए खिलाड़ी कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं। लेकिन कुछ ही खिलाड़ी होते हैं जिन्हें टीम इंडिया (Team India) में खेलने का गोल्डन चांस मिल जाता है। वर्तमान समय में इंडियन क्रिकेट टीम (Team India) का एक अलग ही दबदबा है, कप्तान रोहित शर्मा की प्लेइंग यूनिट में पंत, सिराज, विराट कोहली और बुमराह जैसे शानदार खिलाड़ी हैं जो किसी भी विपक्षी टीम को धराशायी कर देते हैं।
हालांकि, टीम इंडिया (Team India) में कुछ ऐसे भी वही खिलाड़ी हैं जिन्होनें विराट कोहली की कप्तानी में अपना डेब्यू किया लेकिन ये खिलाड़ी मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा के लिए मैच विनर के रूप में निखर सकते हैं । अपने इस खास आर्टिकल के करिए हम आपको उन टीम इंडिया (Team India) पाँच खिलाड़ियों से रू-ब-रू करवाने जा रहे हैं जिन्होनें अपना डेब्यू किया तो विराट कोहली की कप्तानी में था, लेकिन अपने धाकड़ प्रदर्शन की वजह से रोहित शर्मा के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं...
कोहली की कप्तानी में डेब्यू करने वाले ये 5 खिलाड़ी अब रोहित के लिए साबित होंगे मैच विनर
ऋषभ पंत
ऋषभ पंत ने अपना क्रिकेट डेब्यू किया तो विराट कोहली की कप्तानी में था, लेकिन उनके खेल में निखार कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद आया। कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद पंत लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। खासकर की उनका बल्ला विदेशी जमीन पर आग उगलता हुआ नजर आ रहा है।
विराट कोहली ने जब तीन प्रारूपों के लिए कप्तानी छोड़ी तो पंत अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी के प्रबल दावेदार के रूप में नजर आ रहे थे। हालांकि रोहित शर्मा ने बाजी मार ली।
लेकिन रोहित के कप्तान बनने के बाद पंत के प्रदर्शन में और भी धार लग गई। जिसके बाद वह अब टीम का अहम हिस्सा बन गए हैं। अब ऋषभ अपनी बेहतरीन फॉर्म की वजह से रोहित के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं। आईपीएल 2022 में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा।
शुभमन गिल
शुभमन गिल ने डेब्यू तो विराट कोहली के कप्तानी में किया था, लेकिन उन्हें अभी तक टी-20 फॉर्मेट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिल पाया है। शुभमन गिल को पिछले कुछ समय से खारिज किया जा रहा है। उन्होंने अपना आखिर ओडीआई साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, वहीं आखिरी टेस्ट मैच दिसंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2021 में।
इसके बाद उन्हें हाल ही में हुए साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ हुई सीरीज में भी उन्हें नजरअंदाज किया गया। लेकिन अब शुभमन गिल का आईपीएल 2022 का प्रदर्शन देख कर ऐसा लग रहा है कि वह रोहित शर्मा के लिए एक मैच विनिंग प्लेयर के रूप में निखर सकते हैं और उनको इग्नोर करना रोहित शर्मा के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगा।
शुभमन गिल ने आईपीएल 2022 की 16 पारियों में 132 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 483 रन जोड़े। जिसमें चार अर्धशतक भी शामिल हैं। इसी के साथ वह टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं।
श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल चुके हैं और उनकी कप्तानी में श्रेयस का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा था। अपने दमदार प्रदर्शन की वजह से ही कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनपर 12.25 करोड़ का दांव लगाया था। इसके अलावा उन्हें टीम की कमान भी सौंपी थी। फरवरी में श्रीलंका के खिलाफ हुई सीरीज में भी अय्यर का बल्ला आग उगलता हुआ नजर आया था।
लेकिन वह आईपीएल 2022 में कुछ खास परफ़ॉर्म नहीं कर पाए। लेकिन उनको टीम इंडिया (Team India) के सिलेक्टर्स ने 9 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में टीम का हिस्सा बनाया है। हालांकि इस सीरीज में टीम के कमान रोहित शर्मा के नहीं केएल राहुल के हाथों में हैं। पर श्रेयस रोहित के लिए मैच विनर हैं। ऐसे में उनका आयरलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में भी टीम का हिस्सा बनना लगभग तय लग रहा है।
सूर्यकुमार यादव
साल 2021 में डेब्यू करने वाले 31 वर्षीय सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल 2022 में अपने धुरंधर प्रदर्शन से सबको अपना दीवाना बनाया हैं। मुंबई इंडियंस के लिया उनका बल्ला आग उगलता नजर आया था। लेकिन चोटिल हो जाने के बाद उन्हें टीम के बाकी बचे हुए मुकाबले से बाहर होना पड़ा था।
फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ वह चोटिल हो गए थे, जिस वजह से उन्हें मार्च में श्रीलंका के खिलाफ हुई सीरीज में भी खेलने का मौका नहीं मिल पाया था। हालांकि, विंडीज़ टीम के खिलाफ हुई सीरीज में वह टीम इंडिया (Team India)के लिए मैच विनर साबित हुए थे।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर