पहले टीम इंडिया से ड्रॉप, अब विदेशी टीम ने दिया धोखा, रनों का अंबार लगा रहा ये भारतीय खिलाड़ी हुआ साजिश का शिकार

author-image
Nishant Kumar
New Update
team india , cheteshwar pujara , sussex , county championship 2025

Team India: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रके पर चल रही टीम इंडिया के इस खिलाड़ी के साथ नाइंसाफी का मामला सामने आया है, जिसके साथ लगातार रन बनाने के बाद साजिश की गई है. पहले उसे भारतीय टीम से ड्रॉप किया गया। फिर अब विदेशी टीम ने भी उसके साथ दुश्मनों जैसा बर्ताव कर चौंका दिया है. अचानक से इस भारतीय खिलाड़ी को टीम से बाहर कर इस विदेशी टीम ने नया विवाद छेड़ दिया है. कौन है ये खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं?

Team India के बाद इस खिलाड़ी के साथ विदेशी टीम ने किया धोखा

  • टीम इंडिया (Team India) में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे चेतेश्वर पुजारा को उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब ससेक्स टीम ने अगले साल होने वाली काउंटी चैंपियनशिप के लिए उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने का फैसला किया.
  • उन्होंने टीम के लिए खूब रन बनाए थे और कई मैच जिताए थे.  लेकिन क्लब के इस फैसले से हर कोई हैरान रह गया.
  • 3 सीज़न में टीम के लिए सिर्फ 22 मैचों में 10 शतकों के साथ कुल 2244 रन बनाने वाले पुजारा का औसत कभी भी किसी भी सीज़न में 50 से कम नहीं रहा, फिर भी क्लब ने   उनसे अलग होने का फैसला किया.

क्लब ने पुजारा को डेनियल ह्यूज के लिए बनाया बलि का बकरा

  • इंग्लिश क्लब ने ऑस्ट्रेलिया के डेनियल ह्यूज की सेवाएं बरकरार रखने के लिए टीम इंडिया (Team India) के चेतेश्वर पुजारा से नाता तोड़ने का फैसला किया है.
  •   बाएं हाथ के बल्लेबाज ह्यूज अगले सीजन में सभी चैंपियनशिप और टी20 विटैलिटी ब्लास्ट मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे.
  • पुजारा 2024 में लगातार तीसरी बार ससेक्स के लिए खेले. लेकिन क्लब ने फिर भी पुजारा को रिलीज कर दिया .

पुजारा ने टीम के लिए 22 मैचों में 10 शतकों के साथ बनाए 2000 से ज्यादा रन

  • अगर ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया (Team India)के खिलाड़ी की तुलना करे तो ह्यूज ने इस साल ब्लास्ट के ग्रुप चरण में 43.07 की औसत से पांच अर्द्धशतक के साथ 560 रन बनाए.
  • उनका उच्चतम स्कोर 96 रन था. वह मौजूदा सीज़न की काउंटी चैंपियनशिप के बाकी बचे पांच मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे.  दूसरी ओर, पुजारा ने इस क्लब के लिए अद्भुत रन बनाए हैं.
  • 2022 में उन्होंने 109.4 की औसत से 1094 रन बनाए, जबकि 2023 में 8 मैचों में 649 रन बनाए.  पहले सीज़न में उनके नाम 5 शतक थे, जबकि दूसरे सीज़न में भी उन्होंने 3 शतक और 2 अर्धशतक लगाए.

ये भी पढ़ें: ईशान किशन की अब टीम इंडिया में कभी नहीं होगी वापसी, इस दिग्गज ने खुलासा कर मचाई सनसनी, बोले- सिर्फ IPL खेले

team india cheteshwar pujara Sussex county championship 2025