टीम इंडिया के लिए बेकार, ना IPL में मिलता कोई खरीदार, जल्द संन्यास का ऐलान करने वाला है ये भारतीय खिलाड़ी 

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Team India batsman Cheteshwar Pujara may retire soon

Team India: युवा खिलाड़ियों के लगातार अच्छा प्रदर्शन करने से सीनियर खिलाड़ियों का भारतीय टीम में वापसी करना मुश्किल हो गया है. आईपीएल 2023 के बाद से देखा गया है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, युवा खिलाड़ियों को अधिक तरजीह दे रहा है. सीनीयर खिलीड़ियों को घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी भारतीय टीम में जगह नहीं मिल रही है.

इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं एक ऐसे खिलाड़ी की, जिसने टीम इंडिया के लिए खराब प्रदर्शन किया और बाद में इस खिलाड़ी को बाहर कर दिया गया. इस खिलाड़ी को अब आईपीएल की कोई भी फ्रेंचाइजी भाव नहीं दे रही है. इसलिए जल्द ही ये क्रिकेटर संन्यास का ऐलान कर सकता है.

संन्यास ले सकता है Team India का ये खिलाड़ी

publive-image

घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन के बाद भी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara)को भारतीय टीम में शामिल नहीं किया जा रहा है. पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 में उन्होंने आखिरी मैच खेला था. हालांकि इस मैच से पहले ही पुजारा कई टेस्ट मैच से फ्लॉप हो रहे थे.

उनकी आखिरी 10 टेस्ट पारियों की बात करें तो अनुभवी बल्लेबाज़ ने 24,6,7,0,31*,1,59,42,14,27 रन बनाए हैं, जिसकी वजह से उन्हें भारतीय टीम से बाहर होना पड़ा. पुजारा को धीमी बल्लेबाज़ी के कारण आईपीएल से भी हाथ धोना पड़ा. उन्होंने अपना आखिरी सीज़न साल 2014 में खेला था.

हालिया प्रदर्शन के बाद भी हुए नज़रअंदाज़

publive-image

टीम इंडिया से दूर होने के बाद पुजारा लगातार घरेलू टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं. उन्होंने इस सीजन रणजी ट्रॉफी 2023-24 में भी भाग लिया और अपने पहले ही मुकाबले में झारखण्ड के खिलाफ 243 रनों की नाबाद पारी खेली. इसके बाद उन्होंने राजस्थान के खिलाफ भी 110 रन और मणिपुर के खिलाफ भी 108 रनों की पारी खेली थी. बावजूद इसके उन्हें भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज़ से नज़रअंदाज़ कर दिया गया.

इस वजह ले सकते हैं संन्यास

publive-image

भारत के लिए टेस्ट प्रारूप में पुजारा नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हैं. लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में शुभमन गिल ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया है. इस नंबर पर कुछ पारियों में फ्लॉप होने के बाद गिल का बल्ला इंग्लैंड के खिलाफ खूब बोला है. उन्होंने दूसरे मैच में 104 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद तीसरे और चौथे टेस्ट मैच में भी उन्होंने खुद को कठिन परिस्थितियों में साबित किया.

दूसरे मैच की दूसरी पारी में उन्होंने 91 रन बनाए थे. जबकि चौथे मैच में उन्होंने नाबाद 52 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी. नंबर 3 पर गिल के लगातार रन बनाने से पुजारा की वापसी और भी कठिन हो सकती है. इस लिहाज़ से 36 वर्षीय बल्लेबाज पुजारा संन्यास की ओर देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: ‘इन्होंने नाक कटवा रखी है”, गुजरात जायंट्स ने RCB को दी करारी शिकस्त, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने उड़ाया जमकर मज़ाक

ये भी पढ़ें: धर्मशाला टेस्ट के बीच ही खत्म हुआ इन 3 भारतीय खिलाड़ियों का करियर, अब कभी रोहित-द्रविड़ नहीं देंगे मौका

team india ipl cheteshwar pujara Ind vs Eng shubman gill