Team India: भारत और इंग्लैंड पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में आमने-सामने हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक सीनियर खिलाड़ी को मौका नहीं मिला है. खास बात यह है कि यह खिलाड़ी लंबे समय तक भारतीय टीम के साथ रहा था. लेकिन खराब प्रदर्शन के कारण सीनियर खिलाड़ी को बाहर कर दिया गया.
राष्ट्रीय टीम से बाहर होने के बाद इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट खेला, जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन भी किया. लेकिन इतनी प्रतिभा के बावजूद इस खिलाड़ी को चयनकर्ताओं ने नजरअंदाज कर दिया है. अब इन सब चीजों से तंग आकर खिआल्डी ने विदेशी टीम का रुख किया है. आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी
Team India के सीनियर खिलाड़ियों को मौके नहीं मिल रहे
मालूम हो कि टीम इंडिया (Team India) के सबसे सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा को भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में मौका नहीं मिला है. वह लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के बाद उन्हें बाहर कर दिया गया था. इसके पुजारा ने घरेलू रेड बॉल टूर्नामेंट की ओर रुख किया था. घरेलू टूर्नामेंट में पुजारा का प्रदर्शन बेहतर हुआ और उन्होंने कई शानदार पारियां खेलीं. रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में पुजारा ने लगातार रन बनाकर चयनकर्ताओं के सामने भारतीय टीम में वापसी का दावा पेश किया.
चेतेश्वर पुजारा काउंटी खेलने जाएंगे
आपको बता दें कि रणजी ट्रॉफी 2024 में सौराष्ट्र के लिए खेलते हुए चेतेश्वर पुजारा खूब रन बना रहे हैं. उन्होंने मौजूदा रणजी सीजन की शुरुआत दोहरे शतक के साथ की है. वह शानदार फॉर्म में हैं. इस रणजी सीजन में उनके बल्ले से एक शतक भी निकला है. उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 6 मैचों में 673 रन बनाए हैं. लेकिन इसके बावजूद चयनकर्ता उन्हें टीम इंडिया (Team India) में मौका नहीं दे रहे हैं. ऐसे में अब पुजारा इंग्लैंड रेड बाल क्रिकेट टूर्नामेंट काउंटी में खेलते नजर आने वाले हैं. जल्द वह भारत छोड़ ये टूर्नामेंट खेलते दिखाई देंगे.
चेतेश्वर पुजारा का टेस्ट करियर शानदार रहा
चेतेश्वर पुजारा ने अपने करियर में अब तक 103 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 44.36 का रहा है। पुजारा ने अपने करियर में कई यादगार पारियां खेली हैं. घरेलू मैदान पर उनका स्ट्राइक रेट 50 है और घर के बाहर यह 40 हो जाता है. अगर 103 टेस्ट मैचों में उनके प्रदर्शन की बात करें तो इस दौरान पुजारा ने 19 शतक और 35 अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए 7195 रन बनाए हैं. फिलहाल टीम से बाहर चल रहे पुजारा वापसी के लिए रणजी ट्रॉफी में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : टीम इंडिया में श्रेयस अय्यर के शुरू हुए बुरे दिन, BCCI ने कड़े शब्दों में दे डाली चेतावनी