भारतीय खिलाड़ी टीम (Team India) में जगह बनाने के लिए घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव जैसे धाकड़ खिलाड़ियों ने टीम में अपनी जगह बनाए रखने के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलने का फैसला किया है। इस बीच एक भारतीय खिलाड़ी पर गाज गिरती नजर आ रही है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बाद विदेशी लीग से भी इसका पत्ता कट गया है। आईपीएल और टीम इंडिया (Team India) से तो यह खिलाड़ी पहली ही बाहर हो चुका था। लेकिन अब विदेशी लीग की टीम ने भी उनके साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर लिया है।
Team India के इस खिलाड़ी के शुरू हुए बुरे दिन
- टीम इंडिया (Team India) में जगह नहीं मिलने के बाद खिलाड़ी विदेशी घरेलू टूर्नामेंट का रुख कर लेते हैं। काउंटी, वनडे डे कप जैसे टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ी अपना जलवा बिखेरकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं।
- भारतीय उम्रदराज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने 2022 में काउंटी क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में वापसी की थी। लेकिन वह प्रभावशाली बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे।
- इसलिए उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा और वह काउंटी क्रिकेट में खेलते नजर आए। हालांकि, अब उनका इस विदेशी लीग से भी हुक्का-पानी बंद हो गया है।
Cheteshwar Pujara's retirement decision loading? County Championship, Duleep Trophy developments give major hints#Pujara
Read more at: https://t.co/yNWsMMO9sq
— myKhel.com (@mykhelcom) August 22, 2024
Team India के बाद विदेशी लीग से कटा पत्ता
- दरअसल, टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा काउंटी में सक्सेस टीम (Team India) के लिए खेलते थे। लेकिन अब क्लब ने उनके साथ अपना अनुबंध खत्म करने का फैसला किया है।
- सक्सेस क्लब ने काउंटी क्रिकेट के लिए चेतेश्वर पुजारा की सेवाएं न लेने का विकल्प चुना है। बाएं हाथ के बल्लेबाज डेनियल ह्यूज ने उन्हें टीम में रिप्लेस किया है।
- विराट कोहली की कप्तानी के दौर में वह टेस्ट में टीम इंडिया की सबसे बड़ी ताकत हुआ करते थे। लेकिन अब उनके लिए टीम में जगह बनाना भी काफी मुश्किल हो गया है।
ऐसा रहा है भारत के लिए प्रदर्शन
- तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए चेतेश्वर पुजारा ने कई यादगार पारियां खेली है। लेकिन प्रदर्शन में गिरावट होने की वजह से उन्हें अपनी जगह गंवानी पड़ी।
- उन्होंने 103 टेस्ट मुकाबलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। इस दौरण उन्होंने 43.61 की औसत से 7195 रन बनाए। इसमें 19 शतक और 35 अर्धशतक शामिल है।
- बता दें कि बीसीसीआई ने चेतेश्वर पुजारा को दिलीप ट्रॉफी के लिए भी नहीं चुना है। इसलिए अब कयास लगाए जा रहे हैं कि वह जल्द क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Team India के चार क्रिकेटर्स,जो करते हैं शराब से बेहद नफरत, लिस्ट में टीम के हैड कोच भी