दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया, भुवनेश्वर-पंत समेत इन 5 खिलाड़ियों की वापसी!

Published - 11 Nov 2023, 01:18 PM

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए Team India, भुवनेश्वर-पंत समेत इन 5 खिलाड़ियों की वापसी!

Team India: टीम इंडिया विश्व कप जीतने से एक कदम दूर है. वर्ल्ड कप खेल रहे खिलाड़ियों को आगामी सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आराम दिया जा सकता है. दरअसल विश्व कप 2023 के बाद टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका का दौरा करना है. जहां भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में भुवनेश्वर कुमार और ऋषभ पंत समेत इन 5 खिलाड़ियों की लंबे समय बाद टीम में वापसी हो सकती है.

1. भुवनेश्वर कुमार

Bhuvneshwar Kumar

टीम इंडिया (Team India) के स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) इन दिनों घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी घातक गेदंबाजी से कहर ढा दिया. भुवनेश्वर कुमार ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में यूपी की ओर से खेलते हुए 2 बार 5 विकेट ले चुके हैं और 2 बार 3 विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया.

उनके इस प्रदर्शन के बाद मीडिया रिपोर्ट्स में दांवा किया जा रहा हैं कि भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेली जाने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज वापसी हो सकती है. भुवनेश्वर कुमार एक साल से टीम से बाहर चल रहे हैं.

2. ऋषभ पंत

Rishabh Pant

इस लिस्ट में दूसरा नाम टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का है. जिनकी इस साल टीम में एंट्री हो सकती है. क्योंकि कुछ दिन पहले मीडिया में खबरें थी कि उन्होंने NCA में प्रैक्टिस शुरु कर दी है.

जिसके बाद अटकल तेज हो गई हैं कि वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में नजर आएंगे. अगर ऐसा होता है तो भारतीय टीम और उनके फैंस के लिए इससे बड़ी खबर और कुछ नहीं हो सकती है.

3. शिखर धवन

Shikhar dhawan

विश्व कप में एक खिलाड़ी की फैंस के द्वारा सबसे ज्यादा मांग की गई थी. उस खिलाड़ी नाम शिखर धवन (Shikhar Dhawan) है. जिन्हें प्यार से गब्बर कहा जाता है. गब्बर इज बैक अन अफगानिस्तान सीरीज. फैंस लंबे समस से धवन को टीम में शामिल किए जाने की मांग कर रहे हैं.

उनका यह सपना साउथ अफ्रीका के खिलाफ पूरा हो सकता है. क्योंकि अगले साल टी20 विश्व कप भी खेला जाना है. जिसमें शिखर बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. ऐसे में अगर उन्हें इस दौरे के लिए चुना जाता है तो वह इस सीरीज को तैयारी के रुप में ले सकते हैं.

4. पृथ्वी शॉ

Prithvi Shaw (4)

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की टीम में वापसी हो सकती है. उन्होंने इंग्लैंड में खेली गई घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार बल्लेबाजी की.

लेकिन अपनी खराब फॉर्म से जूझ चुके पृथ्वी शॉ की फॉर्म वापिस आ चुकी है उन्होंने इंग्लैंड की सरज़मीं पर रनों की बौछार करते हुए वनडे में 429 रन ठोक बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से दोहरा शतक भी देखने को मिले. उनकी इस फॉर्म का फायदा भारत को मिल सकता है. क्योंकि वह टी20 में दनादन रन बनाने के लिए जाने जाते हैं.

5. रवि विश्नोई

Ravi Bishnoi

रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने आपना आखिरी मुकाबला टीम इंडिया (Team India) के लिए पिछले साल अफगानिस्तान के खिलाफ ही खेला था और उनकी वापसी इस टीम के खिलाफ ही हो सकती है.

रवि बिश्नोई अपनी फिरकी के जाल में अफ्रीकन बल्लेबाज को फंसा सकते हैं. उन्होंने इस प्रारुप में भारत के लिए कुल 16 मुकाबले खेले हैं. जिसमें शानदार गेंदबाजी करते 7 की इकॉनीमी से 24 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान एक बार 4 विकेट लेने में सफल हुए.

यह भी पढ़े: ‘मुझे घर जाना है’, विश्व कप में हारिस रऊफ ने लुटाए 500 से ज्यादा रन, तो फैंस ने ली जमकर फिरकी, मीम्स की आई बाढ़

Tagged:

rishbh pant ravi bishnoi bhuvneshwar kumar indian crciket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.