मैनचेस्टर टेस्ट के बीच में टीम इंडिया के खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, इस वजह से लिया चौंकाने वाला फैसला

Published - 25 Jul 2025, 07:43 PM

Team India

Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच इस समय मैनचेस्टर में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का चौथा मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया (Team India) ने पहली पारी में 358 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लिश टीम फिलहाल बेहतर स्थिति में नजर आ रही है।

जहां इंग्लैंड में भारतीय टीम इंग्लिश टीम से लोहा ले रही है तो वहीं, 32 साल के एक भारतीय बल्लेबाज ने अनाचक क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया। खिलाड़ी ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक भावूक पोस्ट साझा किया और अपने क्रिकेट करियर के अध्याय को समाप्त करने की जानकारी अपने फैंस के साथ साझा की।

मैनचेस्टर टेस्ट के बीच खिलाड़ी ने लिया संन्यास

एक तरफ भारत की पुरुष और महिला टीम इंग्लैंड में हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रही है, तो वहीं, इसी बीच महिला क्रिकेट टीम (Team India) की स्टार बल्लेबाज वेदा कृष्णमूर्ति ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।

वेदा ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत साल 2011 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी, लेकिन साल 2020 के बाद से उन्हें टीम इंडिया (Team India) में खेलने का मौका नहीं मिला, जिसके चलते उन्हें संन्यास का फैसला किया है।

ता दें कि, भारतीय टीम (Team India) ने साल 2017 में वनडे विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई थी, जिसमें वेदा कृष्णमूर्ति टीम का हिस्सा था। यह मैच क्रिकेट के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में खेला गया था, जहां से भारतीय महिला क्रिकेट को एक अलग पहचान मिली थी।

2020 के बाद नहीं मिला Team India में मौका

साल 2011 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाली वेदा कृष्णमूर्ति को 2020 के बाद टीम इंडिया (Team India) से बाहर कर दिया जाता है। दरअसल, काफी लंबे समय से वेदा कृष्णमूर्ति का फॉर्म उनका साथ नहीं दे रहा था, जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया और उसके बाद वह दोबारा टीम इंडिया (Team India) में वापसी नही कर पाईं।

बता दें कि, वेदा ने अपना आखिरी मैच भारतीय जर्सी में साल 2020 के टी20 विश्व कप फाइनल में खेला था, जिसके बाद उन्हें ड्रॉप कर दिया गया। जबकि आखिरी बार वह 2018 में वनडे टीम में नजर आईं थी।

वेदा ने भारत के लिए 48 वनडे खेले थे, जिसमें उन्होंने 25.90 की साधारण औसत के साथ 829 रन बनाए थे, जिसमें 8 अर्धशतक शामिल थे। वहीं, 76 टी20 मैचों में उन्होंने 18.61 की औसत के साथ 875 रन बनाए थे। इस दौरान वह सिर्फ दो अर्धशतकीय पारियां खेलने में सफल रहीं।

भावूक नोट किया शेयर

वेदा कृष्णमूर्ति ने 32 साल की उम्र में संन्यास लेने के बाद सोशल मीडिया पर एक भावूक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि

बड़े सपनों वाली एक छोटे शहर की लड़की। कदुर की शांत गलियों से लेकर गर्व से भारत की जर्सी पहनने तक। इस खेल ने मुझे खुशी, दर्द, मकसद और परिवार सब कुछ दिया। आज मैं खेल को अलविदा कहती हूं, लेकिन क्रिकेट को नहीं। मेरे परिवार, टीम के साथियों, कोचों, दोस्तों और पर्दे के पीछे के हर समर्थक का शुक्रिया। प्रशंसकों, आपका प्यार, दूर से ही सही, मेरे लिए उससे कहीं ज्यादा मायने रखता है जितना आप कभी सोच भी नहीं सकते। उस खेल को कुछ वापस देने के लिए तैयार जिसने मुझे जिंदगी दी।

चौथे टेस्ट में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बीच बदला गया हेडकोच, गौतम गंभीर के लाडले को मिली जिम्मेदारी

Tagged:

india vs england Veda Krishnamurthy Veda Krishnamurthy Retirement
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर