विराट या जडेजा नहीं, पिछले 8 साल में इस भारतीय खिलाड़ी ने नहीं छोड़ा एक भी कैच, बेहद चौंकाने वाला है नाम

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Team India: विराट या जडेजा नहीं, पिछले 8 साल में इस भारतीय खिलाड़ी ने नहीं छोड़ा एक भी कैच, बेहद चौंकाने वाला है नाम

Team India: एशिया कप 2023 का 5वां मुकाबला भारत और नेपाल (IND vs NEP) के बीच 4 सितंबर को पेल्लेकेले में खेला गया. इस मुकबाले में टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों की फिल्डिंग दोयम दर्जे की रही. विराट कोहली, श्रेयस अय्यर लेकर विकेटकीपर ईशान किशन ने एक बाद एक आसान से कैच छोड़ें. जिसके बाद भारतीय टीम की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना की जा रही है.मगर हम इस लेख में एक भारतीय खिलाड़ी के बार में बताएंगे. जिसने पिछले 8 साल में एक भी कैच नहीं छोड़ा है.

नेपाल के खिलाफ विराट, अय्यर लेकर ईशान ने छोडे़ आसान कैच

publive-image

एशिया कप के 5वें मुकाबले में नेपाल क्रिकेट टीम के खिलाफटीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों ने  साधारण फिल्डिंग की. टीम इंडिया से ऐसी उम्मीद नहीं कि जाती है कि वह एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में एक नहीं बल्कि 3-3 कैच छोड़े. विराट कोहली से लेकर श्रेयस अय्यर और ईशान किशन ने खराब फील्डिंग करते हुए कैच छोड़े.  जिसकी वजह भारतीय टीम की सोशल मीडिया पर जमकर खिचांई की जा रही है.

8 सालों में इस भारतीय खिलाड़ी ने नहीं छोड़ा एक भी कैच

अब बात करते हैं उस भारतीय खिलाड़ी जिसने पिछले 8 सालों के कोई कैच नहीं छोड़ा है. तो आपको बता दें उस खिलाड़ी नाम अक्षर पटेल हैं. जिन्होंनें फिल्डिंग के दौरान कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की और अपना 100 फीसद दिया. अक्षर ने 2015 विश्व कप के बाद से भारत के लिए वनडे में 16 कैच लिए हैं. इस दौरान उन्होंनो कोई ड्रॉप नहीं किया. जबकि इस मामले में दूसरे पर विराट कोहली है. 67 कैच लिए हैं. 8 कैच ड्रॉप किए हैं. जबकि तीसरे पर सूर्या है.

वनडे में इन खिलाड़ियों में Team India के लिए छोड़े सबसे कम कैच

1- अक्षर पटेल: 16 कैच (0 गिराए गए, 100% प्रयास)

2- विराट कोहली: 67 कैच (8 ड्रॉप, 89.30% प्रयास)

3- सूर्यकुमार यादव: 15 कैच (2 कैच, 88.20% प्रयास)

4- रवींद्र जड़ेजा: 32 कैच (5 छोड़े, 86.50% प्रयास)

5- दिनेश कार्तिक: 15 कैच (3 कैच, 83.30% प्रयास)

6- केएल राहुल: 33 कैच (7 कैच, 82.50% प्रयास)

7- केदार जाधव: 32 कैच (7 कैच, 82.10% प्रयास)

8- शिखर धवन: 54 कैच (13 ड्रॉप, 80.60% प्रयास)

9- रोहित शर्मा: 41 कैच (10 ड्रॉप, 80.40% प्रयास)

10- हार्दिक पंड्या: 30 कैच (8 कैच, 78.90% प्रयास)

यह भी पढ़े: VIDEO: भुर्तेल ने उतारा सिराज का भूत, जड़ा ऐसा SIX की कार पार्किंग में जाकर गिरी गेंद, तो लड़ने पर उतारू हुआ गेंदबाज

team india