1 महीने में हीरो से जीरो बन गया टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, वेस्टइंडीज से लौटते ही करेगा संन्यास का ऐलान
Published - 23 Jul 2023, 04:47 PM

Table of Contents
भारतीय टीम (Team India) इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज खेल रही है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का चयन किया है, जिसमें से चार खिलाड़ियों को छोड़कर सभी को खेलने का मौका मिला है। लेकिन इस बीच एक खिलाड़ी ने भारतीय कप्तान और फैंस को काफी निराश किया। ये खिलाड़ी एक महीने पहले तक अपने बल्ले से जमकर तहलका मचा रहा था। मगर, भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) टेस्ट सीरीज़ में ये टीम इंडिया के जीरो साबित हुआ।
1 महीने में हीरो से जीरो बन गया Team India का ये खिलाड़ी
दरअसल, मार्च से लेकर मई तक भारत में इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां संस्करण खेला गया था, जिसमें कई भारतीय खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन कर टीम में एंट्री के लिए दरवाजा खटखटाया। इन्हीं में से एक थे चेन्नई सुपर किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)। एमएस धोनी की अगुवाई वाली में टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन किया। पूरे सीजन उनका बल्ला जमकर गरजा। इसलिए उनकी लंबे समय के बाद टीम में वापसी भी हुई।
करियर पर लटक रही है तलवार
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 फाइनल मैच का हिस्सा बनाया, जहां उनका प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा। हालांकि, इसके बाद उनके प्रदर्शन ग्राफ में गिरावट आने लगी। लेकिन हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में वह बल्ले से संघर्ष करते नजर आए। पहले टेस्ट मैच में वह महज तीन रन बनाकर आउट हुए, जबकि दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की पहली पारी में आठ रन ही बना सके। ऐसे प्रदर्शन के बाद अब अजिंक्य रहाणे के करियर पर तलवार लटकी हुई है।
कर सकते हैं संन्यास का ऐलान
गौरतलब है कि अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को टीम में जगह श्रेयस अय्यर के चोटिल हो जाने के बाद मिली थी। लेकिन वह भारतीय चयनकर्ताओं द्वारा दिए गए मौके का फायदा उठाने में नाकाम रहें, जिसकी वजह से अब उनका टीम से पत्ता हमेश का कट सकता है। ऐसे में उनके पास जबरन संन्यास लेने के अलावा और कोई विकल्प शेष नहीं है। बता दें कि अजिंक्य रहाणे ने 84 टेस्ट मैच में 5069 रन, 90 वनडे मैच में 2962 रन और 20 टी20 मैच में 375 रन बनाए हैं। वहीं, उनके नाम 15 अंतरराष्ट्रीय शतक दर्ज है।