अपने ही भाई के लिए खतरा बना ये खूंखार बल्लेबाज, रणजी ट्रॉफी में बरसाए छक्के-चौके, ठोकी टीम इंडिया में दावेदारी

Published - 07 Jan 2024, 12:14 PM

अपने ही भाई के लिए खतरा बना ये खूंखार बल्लेबाज, रणजी ट्रॉफी में बरसाए छक्के-चौके, ठोकी टीम इंडिया मे...

Team India: भारत में रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट शुरू हो चुका है. हाल ही में एक युवा खिलाड़ी ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया में एंट्री के लिए दरवाजा खटखटाया है. इस युवा बल्लेबाज का प्रदर्शन मैच में इतना शानदार रहा कि चयनकर्ताओं की नजर इस पर जरूर पड़ी होगी. ऐसा इसलिए क्योंकि इस बल्लेबाज ने वनडे जैसी बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट मैचों में रन बनाए हैं. खिलाड़ी का प्रदर्शन इतना शानदार था कि अगर वह इसी तरह प्रदर्शन करता रहा तो जल्द ही भारतीय टीम (Team India) में एंट्री कर लेगा. लेकिन अगर ये खिलाड़ी टीम में आएगा तो कौन होगा बाहर होगा? आइए आपको बताते हैं.

Team India में एंट्री के लिए इस खिलाड़ी ने किया शानदार प्रदर्शन

Abhishek Sharma

रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में कर्नाटक और पंजाब के बीच मैच खेला जा रहा है. इस मैच में पंजाब के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है. ऐसा इसलिए क्योंकि बल्लेबाज की पारी इतनी शानदार थी कि हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है. आपको बता दें कि अभिषेक ने पंजाब कि दूसरी पारी में कर्नाटक के खिलाफ 91 रनों की तूफानी पारी खेली थी. इस शानदार पारी को खेल अभिषेक ने टीम इंडिया (Team India) में एंट्री के लिए अपनी दावेदारी ठोक दी है.

अभिषेक शर्मा ने खेली 91 रन की धुआंधार पारी

Abhishek Sharma
Abhishek Sharma

ऐसा इसलिए क्योंकि अभिषेक शर्मा ने वनडे अंदाज में 91 रन बनाए. इस पारी में उनकी स्ट्राइक देखें तो वह काफी चौंकाने वाला है. आपको बता दें कि पंजाब के इस ओपनर खिलाड़ी ने 73 की स्ट्राइक के साथ 9 चोक और 3 छक्के लगाए. इस दौरान उन्होंने 123 गेंदों का सामना किया. अगर अभिषेक इसी तरह का प्रदर्शन बरकरार रखते हैं तो वह जल्द ही टीम इंडिया (Team India) में एंट्री कर सकते हैं. हालांकि, अगर भारतीय टीम में एंट्री होती है तो शुभमन गिल को बाहर होना पड़ सकता है. मालूम हो कि गिल का प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में कुछ खास नहीं रहा है.

अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल के बीच भाई जैसी दोस्ती

जानकारी के लिए बता दें कि अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल काफी अच्छे दोस्त हैं. दोनों के बीच भाई जैसी दोस्ती है. ऐसा इसलिए क्योंकि गिल की घरेलू क्रिकेट टीम भी पंजाब है. इतना ही नहीं ये दोनों पृथ्वी शॉ की कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम (Team India) के सदस्य भी थे. इसके अलावा अगर कर्नाटक और पंजाब मैच की बात करें तो पहली पारी में पंजाब ने सभी विकेट खोकर 152 रन बनाए। जवाब में कर्नाटक ने 8 विकेट के नुकसान पर 514 रन बनाए. इस तरह पहली पारी के आधार पर कर्नाटक ने 362 रनों की बढ़त ले ली है.

ये भी पढ़ें: किसी के पिता है ड्राइवर तो किसी के सेक्युरिटी गार्ड, IPL 2024 में 10 मिनट के भीतर करोड़पति बन गए ये 3 खिलाड़ी

Tagged:

team india abhishek sharma Ranji trophy 2024
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर