WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 2023) के बीच 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2023) का फाइनल इंग्लैंड में खेला जाएगा. जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) मैदान पर नेट सेशन के दौरान जमकर पसीना बहा रही है. इस टेस्ट मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ा रोमांच देखने को मिल सकता है. लेकिन इस दौरे पर टीम इंडिया अपने ऐसे 4 धुरंधर खिलाड़ियों के बिना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में उतरेगी. जोकि टीम इंडिया के लिए गेमचेंजर साबित हो सकते थे.
WTC Final में इन खिलाड़ियों के बिना खेलेगी Team India
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीमें इस महामुकाबले में आमने-सामने होंगी. पिछली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इस बार रोहित शर्मा एंड कंपनी WTC का खिताब जीतने में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहेंगी.
रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी बेस्ट प्लेइंग-11 उतार सकते हैं. लेकिन इस बार उन्हें इंजरी की वजह से बाहर चल रहे ऋषभ पंत की कमी खल सकती है. पंत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा है उन्होंने गाबा टेस्ट मैच में कंगारूओं का गुरूर तोड़ दिया था.
उनके अलवा केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की भी कमी महसूस हो सकती है. ये खिलाड़ी WTC Final 2023 में तुरुप का इक्का साबित हो सकते थे. लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण इंजरी के चलते ये सभी खिलाड़ी इस टेस्ट का हिस्सा नहीं है.
रोहित शर्मा को इस तेज गेंदबाज की खेलेगी कमी
टीम इंडिया के स्टार गेंजबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पीठ इंजरी की वजह से क्रिकेट का हिस्सा नहीं है.इस समय भारत के सबसे घातक गेंदबाजों में से एक हैं. उन्हें डेथ ओवरों के स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज माना जाता है. क्योंकि उनके ओवर में रन बनाना किसी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता है.
लेकिन पिछले कुछ समय से वह चोट के चलते लगातार टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 30 टेस्ट मैच, 72 वनडे और 60 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 128 विकेट, वनडे में 121 विकेट और टी20 में 70 विकेट अपने नाम किए हैं.
यह भी पढ़े: ब्रेकिंग: हार्दिक पांड्या ने अचानक फैंस को दिया बड़ा झटका, जल्द संन्यास का करने जा रहे हैं ऐलान