वेस्टइंडीज दौरे पर अचानक टीम इंडिया का आया नया शेड्यूल, पहले इस टीम से खेलेगी 2 मैचों की सीरीज

Published - 04 Jul 2023, 08:08 AM

team india play two practice match before clash against west indies

IND VS WI: भारतीय टीम इस वक्त वेस्टइंडीज दौरे पर है, यहां भारतीय टीम को वेस्टइंडीज (IND VS WI) के खिलाफ 3 टेस्ट, 3 वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. टेस्ट सीरीज 12 जुलाई से शुरू होगी. इस बीच टेस्ट सीरीज से पहले भारत के वेस्टइंडीज दौरे में बदलाव हुआ है. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम दूसरी टीम के साथ मैच खेलेगी. आइए आपको बताए क्या है पूरा मामला...

IND VS WI टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम 2 प्रैक्टिस मैच खेलेगी

दरअसल, भारत और वेस्टइंडीज (IND VS WI) के बीच 12 जुलाई से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलगी है. उससे पहले टीम इंडिया का बारबाडोस में एक हफ्ते का कैंप होगा, जहां टीम इंडिया दो दिवसीय प्रैक्टिस मैच भी खेलेगी. प्रैक्टिस मैच 5 से 6 जुलाई के बीच केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा. इसलिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सभी खिलाड़ियों को 3 जुलाई तक बारबाडोस पहुंचने का निर्देश दिया था. रोहित शर्मा शनिवार को बारबाडोस पहुंचे. विराट सोमवार को टीम से जुड़े.

यह भी पढें: वर्ल्ड कप से बाहर हुई वेस्टइंडीज को जीत दिलाएगा 54 साल का खिलाड़ी, टीम इंडिया के खिलाफ विंडीज टीम में हुआ शामिल

IND VS WI आखिरी बार 2019 में आमने-सामने आए

WI vs IND

गौरतलब है कि भारतीय टीम विंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से अपने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC)चक्र 2023-25 की शुरुआत करेगी. भारतीय टीम ने आखिरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जबकि वेस्टइंडीज ने आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी.
दोनों टीमों के बीच आखिरी टेस्ट मैच 2019 में खेला गया था। उस समय भारत ने सीरीज 2-0 से जीती थी.

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट , ईशान किशन (विकेटकीपर) और नवदीप सैनी।

यह भी पढें: IPL खेलने के लिए इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने देश की गद्दारी! पैसों के लिए छोड़ा देश, अब भारतीय फ्रेंचाईजी से कमाएगा मोटा पैसा

Tagged:

IND vs WI team india west indies team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.