Team India: चैंपियन ट्रॉफी 2025 की तैयारी के लिए खेली गई श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत को हार का सामना करना पड़ा। भारत ने यह सीरीज 2-0 से गंवा दी। इस हार के बाद बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिसके मुताबिक टीम इंडिया के कार्यक्रम में कुछ और मैच जोड़े गए हैं। बोर्ड ने भारत खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए मैचों की संख्या बढ़ा दी बढ़ाया है। क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं।
Team India के शेड्यूल में जुड़े और मैच
- मालूम हो कि टीम इंडिया (Team India) को इस साल के आखिर में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है।
- यह दौरा करीब 2 महीने तक चलेगा। इस दौरे की शुरुआत 22 नवंबर से होगी। यह दौरा अगले साल 1 जनवरी को खत्म होगा। ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने BGT को लेकर बड़ा ऐलान किया है।
- ऑस्ट्रेलिया ने घोषणा की है कि भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले डे-नाइट टेस्ट मैच से पहले प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी।
प्रधानमंत्री एकादश और भारतीय पुरुष टीम खेलेंगी
- आपको बता दें कि प्रधानमंत्री एकादश और भारतीय पुरुष टीम शनिवार 30 नवंबर से रविवार, 1 दिसंबर 2024 तक कैनबरा के मनुका ओवल में मुकाबला करेंगी।
- दो दिवसीय, डे-नाइट मैच भारतीय टीम (Team India) को शुक्रवार, 06 दिसंबर 2024 से एडिलेड ओवल में शुरू होने वाले डे-नाइट टेस्ट से पहले गुलाबी कूकाबुरा गेंद से फ्लडलाइट्स में खेलने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगा।
इस बारे में जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने कहा,
"दोस्तों और भागीदारों के रूप में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच संबंध पहले कभी इतने घनिष्ठ नहीं रहे। पिछले साल अहमदाबाद में चौथे टेस्ट में प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़े होना और दोनों देशों के क्रिकेट के प्रति प्रेम का जश्न मनाना एक बड़ा सम्मान था। पिछले कुछ सालों में मुझे सुनील गावस्कर, अनिल कुंबले और सचिन तेंदुलकर जैसे खिलाड़ियों को खेलते हुए देखना बहुत पसंद है, इसलिए प्रधानमंत्री की टीम को कैनबरा में भारतीय टीम के साथ खेलते देखना बहुत अच्छा रहेगा। मैं टीम चयन पर चर्चा करने के लिए राष्ट्रीय चयनकर्ताओं से मिलने का इंतजार कर रहा हूं।"
पिछली बार ढह गई थी भारत की बल्लेबाजी
- गौरतलब है कि जब टीम इंडिया (Team India) पिछली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी। तब एडिलेड ओवल में खेले गए मैच में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा था।
- मालूम हो कि 2020-21 के दौरे पर डे-नाइट टेस्ट में भारत की बल्लेबाजी ढह गई थी।
- एडिलेड ओवल में मेहमान टीम अपनी दूसरी पारी में 36 रन पर आउट हो गई थी, जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आठ विकेट से जीत दर्ज कर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी।
ये भी पढ़ें: कुलदीप यादव का पत्ता साफ, अब ये मिस्ट्री स्पिनर लेगा उनकी जगह, भारत के लिए खेल चुका है टी20 वर्ल्ड कप