भारतीय टीम अगले साल 12 महीने लगातार खेलती नजर आएगी क्रिकेट, ऐसा होने वाला है नया शेड्यूल

Published - 18 Nov 2020, 01:29 PM

खिलाड़ी

कोविड-19 के आने के बाद क्रिकेट को काफी ज्यादा नुकसान हुआ कोविड-19 की वजह से सभी टीमें कोई सीरीज नहीं खेल सकी। इसकी वजह से क्रिकेट बोर्ड बोर्ड को काफी ज्यादा नुकसान हुआ और अब जब क्रिकेट दोबारा शुरू हुआ तो सभी टीमें आने वाले समय में लगातार क्रिकेट खेलने वाली हैं. इसी क्रम में प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम के अगले 12 महीने तक लगातार क्रिकेट में बिजी रहेगी।

12 महीने लगातार क्रिकेट खेलेगी टीम इंडिया

इंसाइडस्पोर्ट की रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय क्रिकेट टीम को 2021 में 1 महीना भी आराम नहीं मिल पाएगा। अगले 12 महीने लगातार क्रिकेट खेलेगी। टीम इंडिया को अगले साल यानी कि 2021 में 14 टेस्ट मैच 13 वनडे और लगभग 29 टी-20 मैचों का प्रतिनिधित्व करना है। इसके अलावा आईपीएल और जून में एशिया कप का आयोजन होना है।

वही अक्टूबर में आईसीसी T20 वर्ल्ड कप का आयोजन की लगभग तय है। इस वजह से मैचों की संख्या काफी बढ़ सकती है। हालांकि बीसीसीआई ने अभी इन मैचों को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। टीम इंडिया फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है जहां उन्हें लगभग 2 महीने तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रिकेट खेलना है। वही उसके बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे पर भी जाना है।

ऐसा हो सकता है टीम इंडिया का शेड्यूल

टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा खत्म होने में फरवरी आ जाएगा, फिर फरवरी से मार्च तक इंग्‍लैंड के बीच 4 टेस्‍ट, 4 वनडे और 4 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। वहीं अप्रैल में आईपीएल और जून में भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जा सकती है। साल 2021 के जून से जुलाई तक एशिया कप का आयोजन हो सकता है।

जुलाई में भारत और जिम्‍बाब्‍वे के बीच 3 वनडे सीरीज होने की उम्मीद है। जुलाई से सितंबर में टीम इंडिया इंग्‍लैंड दौरे पर जाएगी जहा भारत और इंग्‍लैंड के बीच 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। अक्‍टूबर में साउथ अफ्रीका और भारत के बीच 3 वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जा सकती है। अक्‍टूबर से नवंबर के बीच टी20 वर्ल्‍ड कप होने की उम्मीद लगाई जा रही है।

नवंबर में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ हो सकती है सीरीज

अगले साल के नवंबर से दिसंबर तक न्‍यूजीलैंड और भारत के बीच दो टेस्‍ट और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा सकती है। वहीं दिसंबर में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 टेस्‍ट और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाने की संभावना है। ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए आराम करने का समय नहीं मिलेगा।

Tagged:

भारतीय क्रिकेट टीम टीम इंडिया बीसीसीआई