वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया का हुआ ऐलान, मयंक अग्रवाल को मिली कप्तानी, हार्दिक पांड्या की हुई वापसी, ऐसी 15 सदस्यीय टीम

Published - 08 Jun 2023, 10:12 AM

Team India Picked15 member for test series against west Indies

Team India: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद भारतीय टीम को वेस्टइंडीज का दौरा करना है जहां सबसे पहले 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. टीम इंडिया के लिए ये टेस्ट सीरीज आसान नहीं रहने वाली है क्योंकि वेस्टइंडीज का मौसम और वहां की पिच भारत की तुलना में काफी अलग होती है. इसके बावजूद बीसीसीआई इस टेस्ट सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर कुछ अनुभवी और नए खिलाडियों की टीम भेज सकती है जिसमें कप्तान भी नया हो सकता है.

मयंक अग्रवाल संभाल सकते हैं कप्तानी

Team India-Mayank Agarwal

वेस्टइंडीज दौरे के दौरान लंबे समय से टेस्ट टीम से बाहर चल रहे मयंक अग्रवाल की टीम इंडिया (Team India) में वापसी हो सकती है. मयंक अग्रवाल को बीते रणजी सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से टीम में जगह मिलेगी और उन्हें टीम का कप्तान भी बनाया जाएगा. साथ ही उनके साथ बतौर सलामी बल्लेबाज करुण नायर की टीम में वापसी हो सकती है. तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा और चौथे नंबर पर अजिंक्य रहाणे को मौका दिया जाएगा. ये दोनों खिलाड़ी सिर्फ टेस्ट खेलते हैं इसलिए उन्हें टीम में बरकरार रखा जाएगा. हार्दिक पांड्या और हनुमा विहारी की लंबे समय बाद टीम में वापसी होगी. इसके अलावा अक्षर पटेल, सरफराज खान, संजू सैमसन टीम में होंगे.

इन गेंदबाजों को मिलेगा मौका

Team India-Ishant Sharma

वेस्टइंडीज दौर पर मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा. टीम इंडिया में (Team India) 4 तेज गेंदबाजों और 2 स्पिनर्स को मौका दिया जा सकता है. तेज गेंदबाजों में ईशांत शर्मा, मोहित शर्मा के साथ-साथ जयदेव उनादकट और आवेश खान को मौका मिल सकता है. वहीं युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के रुप में दो स्पिनर टीम इंडिया में होंगे. बता दें कि मोहित शर्मा और युजवेंद्र चहल जहां IPL 2023 के टॉप गेंदबाजों में रहे वहीं ईशांत शर्मा को भी जितने मौके मिले उसमें उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया. ईशांत मौजूदा दौर के एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं जिन्हें 100 टेस्ट का अनुभव है.

टेस्ट सीरीज के लिए संभावित Team India

मयंक अग्रवाल (कप्तान), करुण नायर, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हार्दिक पांड्या, हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, सरफराज खान, संजू सैमसन, ईशांत शर्मा, मोहित शर्मा, जयदेव उनादकट, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव.

ये भी पढ़ें- पृथ्वी शॉ बने कप्तान, अर्जुन तेंदुलकर-सुयश शर्मा को मिला बड़ा मौका, वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 के लिए ऐसी है 17 सदस्यीय टीम इंडिया

Tagged:

IND vs WI indian cricket team hardik pandya team india Mayank Agrawal
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.