पृथ्वी शॉ बने कप्तान, अर्जुन तेंदुलकर-सुयश शर्मा को मिला बड़ा मौका, वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 के लिए ऐसी है 17 सदस्यीय टीम इंडिया
Published - 08 Jun 2023, 09:08 AM

Table of Contents
Team India: भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज में 5 टी 20 मैचों की सीरीज खेलनी है. 4 अगस्त से 13 अगस्त के बीच खेली जाने वाली इस सीरीज में 3 टी 20 मैच तो वेस्टइंडीज में खेले जाएंगे जबकि शेष 2 टी 20 मुकाबले अमेरिका में खेले जाने हैं. बीसीसीआई टीम इंडिया (Team India) के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए इस दौरे पर युवा खिलाड़ियों की टीम भेज सकती है ताकि सीनियर और लंबे समय से लगातार खेल रहे खिलाड़ियों को थोड़ा आराम मिल सके. आईए देखते हैं 5 टी 20 मैचों की सीरीज के लिए कैसी हो सकती है टीम इंडिया.
पृथ्वी शॉ को मिल सकती है कप्तानी
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी 20 सीरीज में हार्दिक पांड्या को आराम दिया जा सकता है. इस दौरे पर टीम इंडिया (Team India) का कप्तान पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को बनाया जा सकता है. बता दें कि पृथ्वी शॉ की कप्तानी टीम इंडिया अंडर 19 विश्व कप जीत चुकी है. साथ ही उनके साथ बतौर ओपनर शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल होंगे. यश ढुल को भी टीम में जगह दी जा सकती है.
ऐसा होगा भारतीय टीम का मध्यक्रम
5 मैचों की टी 20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में युवा लेकिन तगड़े बल्लेबाजों को जगह मिल सकती है. इसमें IPL 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्राथमिकता मिलेगी. मध्यक्रम में तिलक वर्मा, साई सुदर्शन, शेख रशीद, रिंकु सिंह को जगह मिल सकती है. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में सरफराज खान और ईशान किशन को जगह दी जाएगी.
युवा गेंदबाजों के हाथ में बागडोर
वेस्टइंडीज दौरे पर टीम (Team India) में 4 तेज गेंदबाज और 3 स्पिनर शामिल किए जा सकते हैं. तेज गेंदबाजों में उमरान मलिक, अर्जुन तेंदुलकर, तुषार देशपांडे, मोहसिन खान को मौक दिया जा सकता है जबकि स्पिनर के रुप में वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा और राहुल चाहर को मौका दिया जा सकता है.
टी 20 सीरीज के लिए ऐसी हो सकती है Team India
पृथ्वी शॉ (कप्तान), शुभमन गिल, यश धुल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, साई सुदर्शन, शेख रशीद, रिंकु सिंह, सरफराज खान (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), उमरान मलिक, अर्जुन तेंदुलकर, तुषार देशपांडे, मोहसिन खान, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा, राहुल चाहर.
ये भी पढ़ें- एशिया कप 2023 के डेट का ऐलान, पूरा शेड्यूल आया सामने, इस दिन होगी भारत-पाकिस्तान की सबसे बड़ी भिड़ंत
Tagged:
Prithvi Shaw IND vs WI indian cricket team team india Arjun Tendulkar