Team India: भारतीय टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के बाद वेस्टइंडीज का दौरा करना है. टीम इंडिया वेस्टइंडीज में 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी 20 मैच खेलने वाली है. ऐसी पूरी संभावना है कि बीसीसीआई वेस्टइंडीज दौरे पर सीनियर खिलाड़ियों की जगह युवा खिलाड़ियों और खासकर IPL 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को इस दौरे पर मौका दे.
बीसीसीआई टेस्ट सीरीज के दौरान भी यही फॉर्मूला अपनाना चाहती है और ऐसी टीम चुनना चाहती है जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद शमी, रविंद्र जडेजा के बिना भी अनुभव और युवा जोश का मिश्रण रहे. आईए देखते हैं वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया (Team India) कैसी हो सकती है.
इस खिलाड़ी को मिल सकती है कप्तानी
वेस्टइंडीज दौरे पर सबसे अनुभवी खिलाड़ी के रुप में चेतेश्वर पुजारा और उमेश यादव दिख सकते हैं. ये दोनों खिलाड़ी सिर्फ टेस्ट मैच खेलते हैं इसलिए इन दोनों को टीम इंडिया (Team India) में रखा जाएगा. इन दोनों के टीम में होने से युवा खिलाड़ियों को बेहतर मार्गदर्शन मिलेगा. चेतेश्वर पुजारा को इस दौरे पर कप्तान बनाया जा सकता है. बता दें कि चेतेश्वर पुजारा लंबे समय तक टेस्ट फॉर्मेट में उपकप्तान रह चुके हैं.
इन बल्लेबाजों को मिलेगा मौका
वेस्टइंडीज दौर पर शुभमन गिल तो सलामी बल्लेबाज के रुप में रहेंगे ही लेकिन उनके साथ उनके पुराने जोड़ीदार पृथ्वी शॉ को मौका दिया जा सकता है. पृथ्वी शॉ का घरेलू सीजन अच्छा रहा है जिसका फायदा उन्हें मिलेगा. वे भारत के लिए अपने पहले टेस्ट में शतक जड़ चुके हैं. इसके अलावा अजिंक्य रहाणे को भी टीम में बरकरार रखा जाएगा. सरफराज खान को उनके पिछले घरेलू सीजन तो यशस्वी जायसवाल को उनके IPL फॉर्म को देखते हुए टीम में मौका दिया जा सकता है. विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में ईशान किशन और संजू सैमसन दोनों को जगह दी जा सकती है. टीम इंडिया (Team India) अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर के रुप में दो ऑलराउंडर को भी चुन सकती है
इन गेंदबाजों को मिलेगा टीम इंडिया में मौका
वेस्टइंडीज दौर पर टेस्ट सीरीज के लिए तेज गेंदबाजी को उमेश यादव लीड करेंगे. उनके साथ मोहम्मद सिराज और मुकेश कुमार को मौका दिया जा सकता है. वहीं स्पिनर के रुप में कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन के साथ विकल्प को रुप में रवि विश्नोई को टीम इंडिया (Team India) में मौका मिल सकता है.
ऐसी हो सकती है टीम इंडिया
शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ, यशस्वी जायसवाल, चेतेश्वर पुजारा (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, सरफराज खान, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार