भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अब कुछ ही घंटे बचे हैं। आपको बता दें कि कल यानी 7 जून को भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC का फाइनल मुकाबला खेलने वाली है। इस खिताबी मुकाबले के बाद टीम इंडिया (Team India) के कई सीनियर खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. यानी ये कहना गलत नहीं होगा कि 2023-2025 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन के लिए भारतीय टीम में बदल जाएगी। यानी टीम इंडिया में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि 2024 में कैसी होगी भारत की 15 सदस्यीय टीम।
केएल राहुल को सौंपी जा सकती है Team India की कमान
आपको बता दें कि डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद कई युवा खिलाड़ियों को भारतीय टीम में मौका मिल सकता है, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. हालांकि एक कप्तान के तौर पर एक जिम्मेदार खिलाड़ी को यह भूमिका मिल सकती है। केएल राहुल कप्तान की भूमिका में फिट साबित होते । बता दें कि केएल राहुल मौजूदा डब्ल्यूटीसी फाइनल सीजन में उपलब्ध नहीं हैं। वह चोट के कारण डब्ल्यूटीसी के फाइनल से बाहर हो गए हैं।
मालूम हो कि आईपीएल 2023 में केएल राहुल चोटिल होकर बाहर हो गए थे। इस चोट की वजह से वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच से भी बाहर हो गए हैं। फिलहाल केएल राहुल की सफल सर्जरी हुई है। केएल राहुल विश्व कप 2023 से पहले टीम इंडिया (Team India) में वापसी करेंगे। केएल राहुल टेस्ट में भारत के उप-कप्तान थे, लेकिन बाद में उनसे जिम्मेदारी छीन ली गई। लेकिन 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाद 2024 में टीम इंडिया नए रूप में नजर आ सकती है. जिसकी कमान केएल राहुल को सौंपी जा सकती है. उनके साथ टीम इंडिया में कई नए चेहरों को मौका मिल सकता है.
घरेलू क्रिकेट में कोहराम मचाने वाले वैभव अरोड़ा और मोहसिन खान के लिए बड़ा मौका
इसके अलावा बात करें अन्य खिलाड़ियों की तो घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले वैभव अरोड़ा और मोहसिन खान को बड़ा मौका मिल सकता है. आपको बता दें कि वैभव अरोड़ा की स्विंग गेंदबाजी कमाल की है. उनकी कलाई में गेंद को हवा में स्विंग कराने की कला है. वैभव के फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड पर नजर डालें तो 25 साल के वैभव अरोड़ा ने अब तक 16 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 55 विकेट लिए हैं.
वहीं मोहसिन खान की बात करें तो मोहसिन खान ने आईपीएल में सभी को प्रभावित किया है। उन्होंने पिछले 2 सालों में आईपीएल में असाधारण प्रदर्शन किया था। लेकिन उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें इनाम भी मिल सकता है। मोहसिन खान को 2024 में टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा बनाया जा सकता है।
2024 में 15 सदस्यीय भारतीय टेस्ट टीम संभावित
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, केएल राहुल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, वैभव अरोड़ा, मोहसिन खान।
ये भी पढ़ें: WTC फाइनल खेलने वाले इस भारतीय खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को खुलेआम दी धमकी, मैच से पहले ही मच गया बवाल