T20 World Cup 2021, IND vs PAK: महामुकाबले में जीत का मंच तैयार करने के लिए कुछ इस तरह हो सकती है दोनों टीमों की सलामी जोड़ी

Published - 23 Oct 2021, 05:31 PM | Updated - 24 Jul 2025, 07:05 AM

Aakash Chopda

T20 World Cup 2021 का आगाज हो चुका है। Team India और Pakistan Cricket Team के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस महामुकाबले में दोनों ही टीमें अपना सब-कुछ दांव पर लगाकर जीत हासिल करना चाहेंगी और दोनों ही टीमों के कप्तान जीत का मंच तैयार करने के लिए सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग जोड़ी को उतारना चाहेंगे। तो आइए इस आर्टिकल में उन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो कर सकते हैं दोनों टीमों के लिए ओपनिंग।

Team India vs Pakistan Cricket Team

केएल राहुल - रोहित शर्मा

Team India

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम के पास ओपनिंग के लिए कई विकल्प मौजूद हैं। मगर कप्तान विराट कोहली पहले ही इस बात को साफ कर चुके हैं कि रोहित शर्मा और केएल राहुल ही T20 World Cup 2021 में पारी की शुरुआत करने उतरेंगे। जबकि कप्तान कोहली ने खुद पिछले दिनों इस फॉर्मेट में ओपनिंग की और अभ्यास मैच में उन्होंने ईशान किशन को पारी खोलने के लिए भेजा था और उन्होंने काबिल-ए-तारीफ बल्लेबाजी की थी।

हालांकि केएल और रोहित की ओपनिंग जोड़ी के पास अनुभव तो है ही, साथ ही उनके बीच तालमेल भी है। Team India चाहेगी कि ये सलामी जोड़ी भारत को मजबूत शुरुआत दे, ताकि ऊपर के बल्लेबाज पारी को मजबूती से आगे बढ़ा सकें।

मोहम्मद रिजवान - बाबर आजम

Team India

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ पाकिस्तान क्रिकेट टीम की ओर से इस महामुकाबले में कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान पारी की शुरुआत करने के लिए मैदान पर उतरते नजर आ सकते हैं। बाबर और रिजवान मौजूदा समय में पाकिस्तान टीम के मुख्य दो बल्लेबाज हैं और अगर ये बल्लेबाज टिक गए, तो यकीनन मैच को Team India से दूर ले जा सकते हैं।

इसलिए यदि भारत को इस मैच को जीतना है, तो कोशिश करनी होगी कि ये बल्लेबाज जल्दी से जल्दी क्रीज से बाहर चले जाएं। मगर ये काम भारतीय गेंदबाजों के लिए आसान नहीं होने वाला है, क्योंकि दोनों ही बल्लेबाज अच्छी फॉर्म में हैं और पाकिस्तान को मजबूत शुरुआत देने के लक्ष्य के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगे।

Tagged:

team india IND vs PAK Pakistan Cricket Team Opening Pair