ज़िम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया में वापसी करेगा स्विंग का सरताज, अपनी रफ्तार से विरोधियों में पैदा करेगा डर

Published - 20 Jun 2024, 12:11 PM

Team India pacer Mohammed Shami can return in T20 series against Zimbabwe

Team India: टी-20 विश्व कप 2024 के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को पांच मैच की टी-20 सीरीज़ खेलने के लिए ज़िम्बाब्वे रवाना होने वाली है. माना जा रहा है कि टी-20 सीरीज़ के लिए ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा, जबकि रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा. हालांकि ज़िम्बाब्वे के खिलाफ एक सीनियर तेज़ गेंदबाज़ की वापसी हो सकती है, जो पिछले 7 महीने से भारतीय टीम से दूर है. लेकिन अब इस खिलाड़ी की एंट्री हो सकती है?

Team India में हो सकती है वापसी

  • दरअसल भारतीय टीम से मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इन दिनों दूर चल रहे हैं. ऐसे में जिम्बाब्वे के खिलाफ उनकी वापसी हो सकती है.
  • शमी ने भारत के लिए आखिरी बार विश्व कप 2023 में हिस्सा लिया था. लेकिन इस इवेंट के बाद उनकी सर्जरी हुई थी, जिसकी वजह से शमी आईपीएल 2024 में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे.
  • वहीं टी-20 विश्व कप 2024 से भी शमी को सर्जरी के कारण दूर होना पड़ा. लेकिन अब वे ज़िम्बाब्वे के खिलाफ वापसी कर सकते हैं.

कितना फिट हैं मोहम्मद शमी?

  • विश्व कप 2023 में अपनी गेंदबाज़ी से कहर बरपाने वाले शमी ने हाल ही में एक सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया था. जिसमें उन्हें गेंदबाज़ी करते हुए देखा गया था.
  • वीडियो में शमी तेज़ रंनिग करते हुए भी देखे गए थे. सर्जरी के बाद वे नेशनल क्रिकेट आकदमी में बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं.
  • उनका रिहैब तेज़ी के साथ किया जा रहा है. अब ऐसा माना जा रहा है कि शमी ज़िम्बाब्वे के खिलाफ वापसी कर बड़े इवेंट के लिए अपनी तैयारियों को मुकम्मल चाहेंगे. भारतीय दृष्टिकोण से शमी टीम इंडिया के लिए सबसे अहम गेंदबाज़ हैं.

विश्व कप 2023 में बने हाईएस्ट विकेट टेकर

  • विश्व कप 2023 में शमी को शुरुआती 4 मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था. हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के बाद उन्हें अंतिम एकादश में मौका मिला.
  • इसके बाद शमी ने अपनी स्विंग और रफतार से विरोधी टीम का काम तमाम कर दिया. उन्होंने 7 मैच में 24 विकेट अपने नाम किया साथ ही टूर्नामेंट के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ भी बने.
  • उन्होंने पूरी प्रतियोगित में 2 बार पांच विकेट हॉल लिया. खास बात ये रही कि केवल 7 मैच खेलकर शमी टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदाबाज़ बने.

ये भी पढ़ें: सौरभ नेत्रवल्कर की तरह जल्द भारत छोड़ USA की टीम से खेलेगा ये खिलाड़ी, टीम इंडिया में हो रही है नाइंसाफी

Tagged:

team india T20 World Cup 2024 Mohammed Shami IND vs ZIM