W,W,W,W... 4 साल से टीम इंडिया में मौके को तरस रहा है ये गेंदबाज, अब रणजी ट्रॉफी में अकेले आधी टीम को उड़ाया

author-image
Alsaba Zaya
New Update
W,W,W,W... 4 साल से Team India में मौके को तरस रहा है ये गेंदबाज, अब रणजी ट्रॉफी में अकेले आधी टीम को उड़ाया

टीम इंडिया (Team India)में हर साल कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाता है. कुछ खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय दल में अपनी जगह को स्थाई कर लेते हैं, जबकि कुछ खिलाड़ी चंद मैच खेलने के बाद बाहर हो जाते हैं और फिर वापसी की राह तलाश करते हैं. वहीं 4 साल से टीम इंडिया (Team India) से दूर चल रहे एक गेंदबाज़ ने रणजी ट्रॉफी 2023-24 में अपना रंग दिखाते हुए नज़र आया. इस गेंदबाज़ की घातक गेंदबाज़ी के आगे विरोधी टीम ने घुटने टेक दिए.

4 साल से Team India से बाहर

publive-image

19 जनवरी से रणजी ट्रॉफी 2023-24 में राजस्थान और महाराष्ट्र के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में राजस्थान की ओर से हिस्सा लेते हुए तेज़ गेंदबाज़ खलील अहमद (Khaleel Ahmed)ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्हें पहली पारी में तो विकेट नहीं मिल सका, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने मोर्चा खोलते हुए महाराष्ट्र के 4 बल्लेबाज़ों को पेविलयन लौटा दिया. अपने 11 ओवर के स्पेल में खलील ने 19 रन खर्च किए. इस दौरान उन्होंने 1.73 की इकोनॉमी रेट के गेंदबाज़ी की.

मैच का हाल

publive-imageइस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए महाराष्ट्र ने 55.5 ओवर में 189 रन बनाए थे, जिसके जवाब में राजस्थान ने 270 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. वहीं दूसरी पारी में भी महाराष्ट्र वापसी नहीं कर सका और टीम 184 रन पर ढह गई. खबर लिखे जाने राजस्थान ने अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए 49 रन बना लिए हैं. टीम को जीत के लिए 55 रनों की ज़रूरत है. मैच का हाल देखते हुए कहा जा सकता है कि राजस्थान ये मैच आसानी के साथ अपने नाम कर लेगा.

साल 2019 में खेला आखिरी मुकाबला

khaleel ahmed

खलील अहमद (Khaleel Ahmed)ने साल 2016 में ईशान किशन की अगुवाई वाली भारतीय अंडर19 विश्व कप टीम में जगह बनाई थी. उन्होंने टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया था, जिसके बाद उन्हें साल 2018 में टीम इंडिया की ओर से डेब्यू करने का मौका मिल गया, लेकिन वे साल 2019 में टीम से बाहर हो गए और आज तक वापसी की राह तलाश कर रहे हैं. खलील ने अब तक भारत के लिए 11 वनडे मैच और 14 टी-20 मैच में भाग लिया है.

ये भी पढ़ें: केएल राहुल के लिए बजी खतरे की घंटी, फॉर्म में लौटा भारत का ये फ्लॉप खिलाड़ी, इंग्लैंड के खिलाफ जड़ दिए 116 रन

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले ही कर दिया इस भारतीय खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान, इस वजह से अब नही खेलना चाहता क्रिकेट

team india Khaleel Ahmed Ranji Trophy 2023-24