Team India: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया को टी 20 सीरीज में 4-1 से रौंदने के बाद साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए निकल चुकी है. टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका में 3 टी 20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. साउथ अफ्रीका दौरे पर गई भारतीय टीम के साथ एक तेज गेंदबाज नहीं जा सका है और संभावना है कि वो इस दौरे से बाहर हो सकता है. टीम इंडिया (Team India) के लिए ये एक बड़ा झटका होगा.
साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर हो सकता है ये गेंदबाज
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/Deepak-Chahar-3.jpg)
साउथ अफ्रीका दौरे पर गई भारतीय टीम के साथ तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) नहीं गए हैं. संभवत: वे इस सीरीज से बाहर हो सकते हैं. दरअसल, 31 वर्षीय तेज गेंदबाज के पिता लोकेंद्र चाहर को ब्रेन स्ट्रोक आया है और वे अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी हालत काफी नाजुक बताई जा रही है. इसी वजह से दीपक चाहर ऑस्ट्रेलिया टी 20 सीरीज से भी बाहर हुए थे और अपने पिता की देख रेख के लिए वे साउथ अफ्रीका सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं जो टीम इंडिया (Team India) के लिए निराशाजनक होगा.
Team India में लंबे समय बाद वापसी
Deepak Chahar
इंजरी की वजह से परेशान रहे दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने लगभग डेढ़ साल के बाद टीम इंडिया (Team India) में वापसी की थी. इंजरी के कारण वे टी 20 विश्व कप 2022 और आईपीएल 2022 भी नहीं खेल पाए थे. ऑस्ट्रेलिया टी 20 सीरीज के बाद उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे पर टी 20 और वनडे दोनों ही फॉर्मेट के लिए चुना गया था. दीपक उम्मीद करेंगे कि उनके पिता की हालत में सुधार हो और वे टीम से जुड़ जाएं.
टेस्ट खेलने के इच्छुक
Deepak Chahar
दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने 2018 में टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू किया था. लेकिन इंजरी से प्रभावित रहे करियर में उन्हें टेस्ट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है. 47 प्रथम श्रेणी मैचों में 132 विकेट ले चुके इस खिलाड़ी ने भारत की तरफ से टेस्ट खेलने की इच्छा जताई है. इसके लिए वे अपनी फिटनेस और खेल पर मेहनत कर रहे हैं. चाहर के नाम 13 वनडे में 16 और 25 टी 20 में 31 विकेट हैं.
ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा के इस दुश्मन को हर हाल में मुंबई इंडियंस जोड़ेगी अपने साथ, IPL 2024 की नीलामी में लगा सकती है 15 करोड़ की बोली
ये भी पढ़ें- चुटकियों में बुमराह-शमी के रिकॉर्ड तोड़ देगा ये तेज गेंदबाज, 160kmph से कराता बॉल, लेकिन अगरकर नही दे रहे मौका