टी20 वर्ल्ड कप 202 का महाकुंभ शुरू हो चुक है। 16 अक्टूबर को श्रीलंका और नामीबिया के मुकाबले के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत हुई थी। वहीं भारतीय टीम (Team India) को अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को खेलना है। यह मैच टीम (Team India) के लिए काफी अहम होने वाला है क्योंकि टीम को अपना पहला मुकाबला चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है।
इस मैच से भारत (Team India) एक और वॉर्म-अप मैच खेलने हैं. पहला अभ्यास मैच 17 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला चुका है। जिसमें भारतीय टीम (Team India) का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। मैच के दौरान टीम की कई कमजोरियां हल होती हुई नजर आई।
विश्व कप शुरू होने से पहले रोहित शर्मा एंड कंपनी ने अपनी कमजोरियों को खत्म कर दिया है, जिसके बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि भारतीय टीम (Team India) वर्ल्ड कप 2022 की ट्रॉफी अपने नाम कर सकती है। आइए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं टीम इंडिया (Team India) की उन 3 कमजोरियों के बारे में जो सुलझ गई है.....
Team India ने खत्म की अपनी ये 3 कमजोरियां!
टीम को मिला धाकड़ ओपनर
पिछले कुछ समय से टीम इंडिया को सलामी बल्लेबाज अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकामयाब हो रहे थे और लगातार ओपनिंग बल्लेबाज निराश कर रहे थे। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का बल्ला जमकर गरजा। उन्होंने टीम को बेहद ही शानदार शुरुआत दिलाई।
उन्होंने टीम की खराब ओपनिंग की समस्या का अंत किया। लोकेश राहुल ने इस मैच में महज 33 गेंदों पर 57 रन की आतिशी पारी खेली। अपनी इस तूफ़ानी पारी के दौरान उन्होंने 172.73 स्ट्राइक रेट से 6 चौके और 3 छक्के जड़े। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में असफल रहे।
डेथ ओवर्स में गेंदबाजी की समस्या का हुआ अंत
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहम्मद शमी को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई। उन्हें जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में शामिल किया गया है। वह चोटिल होने के कारण टीम का हिस्सा नहीं बन सके हैं। वहीं कंगारू टीम के खिलाफ वॉर्म मैच में रोहित शर्मा ने शमी को शुरुआती ओवरों में गेंदबाजी करने का मौका नहीं दिया। लेकिन जब अंतिम ओवर में टीम के हाथों से मैच निकलने लगा तो उन्होंने शमी पर भरोसा जताया और उनके हाथों में गेंद थमाई।
शमी कप्तान की उम्मीदों पर पूरी तरह से खड़े उतरे और अपनी कातिलाना गेंदबाजी का नजराना पेश किया। उन्होंने महज 6 गेंदों में मैच बदल दिया और मेजबान टीम के मुंह से जीत छीनकर भारत की झोली में डाल दी। दरअसल, जब वह 20वें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए आए तब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 11 रन की दरकार थी। उन्होंने महज 4 रन खर्च करते हुए 4 बड़े विकेट हासिल किए।
उनकी इस गेंदबाजी की मदद से भारत ने 6 रन से जीत हासिल की। एशिया कप 2022 के बाद से टीम के गेंदबाजी डेथ ओवर्स में बहुत ही खराब प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे थे, जिसके चलते आखिरी ओवर टीम की कमजोरी बन गई थी। लेकिन अब टीम ने अपनी इस कमजोरी का बखूबी अंत किया और डेथ ओवर्स की खोज भी भारत के लिए खत्म हो गई है।
फील्डिंग में किया टीम ने किया जबरदस्त सुधार
एशिया कप 2022 के बाद से ही टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी उसकी फील्डिंग नजर आ रही थी। टीम के खिलाड़ी मुकाबलों में अहम कैच छोड़ते हुए नजर आ रहे थे, जिसका खामियाजा कई बार टीम को हारकर भी चुकाना पड़ रहा था। इसी वजह से यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि भारत अपनी खराब फील्डिंग के चलते विश्वकप 2022 की ट्रॉफी गंवा देगा। लेकिन अब टीम ने अपनी फील्डिंग में सुधार कर लिया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय खिलाड़ियों ने बेहद ही शानदार फील्डिंग की और विरोधी टीम के बल्लेबाजों को कैच व रन आउट किया। दिनेश कार्तिक और विराट कोहली ने बेहतरीन फील्डिंग करते हुए कंगारू टीम के पांच खिलाड़ियों को पवेलियन लौटाया। विराट ने दो कैच लपकने के साथ स्टार बल्लेबाज टिम डेविड को रन आउट किया, जबकि डीके ग्लेन मैक्सवेल ने एक विकेट और एक रन आउट हासिल किया।