इन 3 खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली, तो ऑस्ट्रेलिया से खेलेंगे क्रिकेट, बोर्ड ने किया ऐलान

author-image
Nishant Kumar
New Update
इन 3 खिलाड़ियों को Team India में जगह नहीं मिली, तो ऑस्ट्रेलिया से खेलेंगे क्रिकेट, बोर्ड ने किया ऐलान

Team India: भारत में क्रिकेट प्रतिभाओं की भरमार है। लेकिन बेहद प्रतिभाशाली होने के बावजूद कुछ ही खिलाड़ी टीम इंडिया में जगह बना पाते हैं। कुछ तो सिर्फ घरेलू क्रिकेट तक ही सीमित रह जाते हैं। तो कुछ अपने क्रिकेट करियर को बेहतर बनाने के लिए दूसरे देश से क्रिकेट खेलना शुरू कर देते हैं।

इसका उदाहरण भारतीय मूल के अमेरिकी क्रिकेटर सौरभ नेत्रवलकर को देखकर लगाया जा सकता है, जो भारतीय अंडर 19 टीम का हिस्सा थे। घरेलू क्रिकेट में भी भारत के लिए खेले। लेकिन वे कभी टीम इंडिया का सफर तय नहीं कर पाए, तो उन्होंने अमेरिका से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया।

अब उनकी राह पर तीन और भारतीय खिलाड़ी चलने वाले हैं। वे ऑस्ट्रेलिया से खेलने वाले हैं। कौन हैं ये खिलाड़ी? आइए आपको बताते हैं

Team India में मौका नहीं मिला तो ये ऑस्ट्रेलिया पहुंचे 3 खिलाड़ी

  • दरअसल, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आगामी महिला अंडर-19 ट्राई सीरीज के लिए अपनी टीम में तीन भारतीय मूल (Team India)की महिला खिलाड़ियों को शामिल किया है।
  • रिब्या स्यान, समारा डुल्विन और हसरत गिल तीन ऐसी महिला खिलाड़ी हैं, जिनका भारत से नाता है।
  • मिली जानकारी के अनुसार रिब्या स्यान विक्टोरिया की तेज गेंदबाज ऑलराउंडर हैं, समारा डुल्विन बल्लेबाज हैं।
  • जो पहले इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया महिला अंडर-19 टीम के लिए खेल चुकी हैं।
  • जबकि हसरत गिल भी गेंदबाज हैं, जिन्होंने इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ अंडर-19 मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने की पुष्टि

  • ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने घर में होने वाली अंडर-19 ट्राई सीरीज के लिए प्रेस रिलीज के जरिए जानकारी देते हुए इन तीनों को अपनी टीम में शामिल किया है।
  • क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को कहा कि भारतीय मूल (Team India) की तीन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों- रिब्या, समारा और हसरत को शामिल करना ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में बढ़ती विविधता और भारतीय विरासत वाले खिलाड़ियों के महत्वपूर्ण योगदान को दर्शाता है।

ऑस्ट्रेलिया की महिलाएं खेलेंगी ट्राई सीरीज

  • जानकारी के लिए बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 महिला टीम घर में न्यूजीलैंड और श्रीलंका के साथ सीमित ओवरों की क्रिकेट सीरीज खेलने जा रही है।
  • यह सीरीज 19 सितंबर से ब्रिसबेन में शुरू होगी। ब्रिसबेन और गोल्ड कोस्ट में होने वाली सीरीज के लिए युवा चयन पैनल ने प्रत्येक फॉर्मेट (टी20 और 50 ओवर) के लिए 15 खिलाड़ियों की टीम चुनी है।
  • पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी क्रिस्टन बीम्स को टीम का मुख्य कोच बनाया गया है। 14 दिनों तक चलने वाली इस सीरीज (Team India) में सभी टीमें चार टी20 और दो वनडे मैच खेलेंगी।

ऑस्ट्रेलियाई अंडर-19 महिला टीम:

टी20 टीम:

बोनी बेरी, काओइमहे ब्रे, एला ब्रिस्को, मैगी क्लार्क, समारा डुल्विन, लूसी फिन, हसरत गिल, लूसी हैमिल्टन, एमी हंटर, एलेनोर लारोसा, इनेस मैककॉन, रिभ्या सियान, टेगन विलियमसन, एलिजाबेथ वर्थली, हेले ज़ौच

50 ओवर की टीम:

बोनी बेरी, काओइमहे ब्रे, एला ब्रिस्को, मैगी क्लार्क, समारा डुल्विन, लूसी फिन, हसरत गिल, एमी हंटर, एलेनोर लारोसा, इनेस मैककॉन, जूलियट मॉर्टन (एनएसडब्ल्यू) रिभ्या सियान, टेगन विलियमसन, एलिजाबेथ वर्थली, हेले ज़ौच।

ये भी पढ़ें : केएल राहुल से कहीं ज्यादा खतरनाक है ये बल्लेबाज, 62 की औसत से करता है कुटाई, सिर्फ 6 टेस्ट में लगा चुका है रनों का ढेर

Cricket Australia team india Riya Sen Samara Dulvin Hasrat Gill